हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दिल दहला देने वाली हार के बाद जश्न मनाते हुए कई मीम्स शेयर करके भारत का मजाक उड़ाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को जमकर लताड़ लगाई.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी प्रशंसकों की टिप्पणियों का जवाब दिया, जो जीत की रेखा को पार करने में विफल रहने के लिए भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ा रहे थे. पाकिस्तानी फैंस ने हद तब पार कर दी जब उन्होंने इरफान पठान के डांस की वीडियो शेयर कर भारत की हार का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था का सहारा लेते हुए पाकिस्तानी फैंस को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. पठान ने 'एक्स' पर लिखा, 'अपनी U19 टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद, सीमा पार के कीबोर्ड योद्धाओं को हमारे युवाओं की हार पर खुशी मिलती है'.
39 वर्षीय ने यह भी कहा कि इस तरह का नकारात्मक रवैया चीजों को देखने के उनके देश के दृष्टिकोण को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. मैच के पहले ओवर में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज पठान ने कहा, 'यह नकारात्मक रवैया उनके देश की मानसिकता पर खराब असर डालता है'.
इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी हार के बाद कई पाकिस्तानी प्रशंसकों द्वारा भारत का मजाक उड़ाना और उपहास करना शुरू करने के बाद पठान की प्रतिक्रिया आई.
इससे पहले, इरफान पठान ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद अपना वादा पूरा करने के लिए मैच के बाद राशिद खान के साथ डांस करते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं. जिस पर उन्होंने लिखा था, 'राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना वादा पूरा किया. शाबाश दोस्तों'.