नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल रिटेंशन की अंतिम तारीख गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 है. इस दिन सभी 10 फ्रेंचाईजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप देगी. इसके बाद आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर 2024 में होने की संभावना है.
आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इस दौरान सभी फ्रेंचाईजी रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच (RTM) विकल्प के जरिए प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. सभी फ्रेंचाईजी के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन और RTM के जारिए रिटेन करने का मौका होगा. इस दौरान अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है.
🚨 JIOCINEMA SPECIAL IPL SHOW 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2024
- IPL retention show starts at 4.30 pm IST on October 31st on Jiocinema.
Great news for IPL fans...!!!!! pic.twitter.com/TkqYmhUNVU
इस बार फ्रेंचाईजी की पर्स राशि भी बढ़ा दी गई है, जो 2024 में 110 करोड़ थी और अब इस 146 करोड़ कर दी गई है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच फीस शुरू की गई है. प्रत्येक खेलने वाले सदस्य (इम्पैक्ट प्लेयर सहित) को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी. यह उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त होगी. इस बार अगर कोई भी खिलाड़ी नीलामी में पंजीकरण कराता है और चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
आईपीएल 2025 रिटेंशन शो को ऑनलाइन और टीवी पर कहां देखें?
आईपीएल रिटेंशन स्पेशल शो की लाइव स्ट्रीमिंग गुरुवार (31 अक्टूबर) को भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे से जियो सिनेमा पर शुरू होगी, जबकि टीवी कार्यक्रम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा. ये सभी फैंस के लिए फ्री होंगे.