नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हाल ही में जेद्दाह में हुआ था. इसमें कुल 10 फ्रेंचाइजी ने 182 खिलाड़ियों के लिए 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें 62 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया हैं. इस नीलामी में सभी खिलाड़ियों को उनके टेलेंड, क्षमता और स्टारडम के आधार पर भुगतान किया गया है. इन खिलाड़ियों को खरीदकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को मजबूत बनाया है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों की ओपनिंग जोड़ियों की स्थिति लगभग साफ हो गई है. टी20 में ओपनिंग जोड़ी काफी अहम होती है. यदि सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में अपने विस्फोटक खेल से अच्छी शुरुआत करते हैं, तो टीम को शानदार गति मिलेगी. इससे विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रखा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के लिए अपने कम से कम एक ओपनर को बरकरार रखा है. मौजूदा मेगा नीलामी में जोस बटलर सबसे महंगे दाम पर बिकने वाले नियमित ओपनर बन गए हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
#TATAIPLAuction ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) November 26, 2024
Here are the Top 🔟 Buys after the 2⃣-day Auction Extravaganza 🔽#TATAIPL pic.twitter.com/rOBAtJE0iZ
जोस बटलर ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 7 शतक लगाए हैं. ये सभी शतक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए लगाए हैं. अब कुल मिलाकर फैंस यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन में कौन सी टीम के लिए कौन से ओपनर पारी की शुरुआत करते हैं. आइए जानते हैं 10 फ्रेंचाइजी ओपनर्स की अनुमानित लिस्ट और उन पर फ्रेंचाइजी ने कितना पैसा खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
आईपीएल 2025 की सभी टीमों के ओपनिंग जोड़ियां
- कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये) - क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये)
- सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये) - ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये)
- राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयशवाल (18 करोड़ रुपये) - संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (21 करोड़ रुपये) - फिलिप साल्ट (11.50 करोड़ रुपये)
- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये) - विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये)
- चेन्नई सुपर किंग्स: तुरुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये) - डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये)
- पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) - जोस इंग्लिश (2.60 करोड़ रुपये)
- दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल (14 करोड़ रुपये) - जेक फ्रेजर मैकगर्क (9 करोड़ रुपये)
- लखनऊ सुपरजायंट्स: एडेन मार्क्रम (2 करोड़ रुपये) - मिशेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये)
- गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (16.5 करोड़ रुपये) - जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये)