बेंगलुरु : अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल के अगले संस्करण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी पर अपनी खुशी व्यक्त की है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा होंगे. भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए आ रहे थे. अब वो आरसीबी के लिए हाथ आजमाएंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले महीने रियाद में मेगा नीलामी में आरसीबी ने चुना था. 2009 में आरसीबी के साथ अपना आईपीएल सफर शुरू करने वाले भुवनेश्वर फिर से आरसीबी टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हैं.
भुवी ने आरसीबी का हिस्सा होने पर जताई खुशी
भुवनेश्वर ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'आरसीबी का हिस्सा बनकर वाकई बहुत खुश हूं, यहीं से मैंने 2009 में शुरुआत की थी. मैं आरसीबी प्रबंधन को मुझे चुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इतना प्यार दिखाने के लिए आरसीबी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. अब मुझे एक बेहतरीन सीजन का इंतजार है'.
हेजलवुड ने किया आरसीबी का धन्यवाद
हेजलवुड के लिए आरसीबी के साथ उनका पिछला कार्यकाल कोविड महामारी के दौरान था, जब बेंगलुरु में मैच नहीं खेले गए थे. इसके बावजूद उन्होंने 15 मैचों में 8.26 की इकॉनमी से 23 विकेट लेकर एक स्थायी छाप छोड़ी थी.
हेजलवुड ने अपनी वापसी पर विचार करते हुए कहा, 'हमें प्रतियोगिता में सबसे अच्छे फैंस मिले हैं, हर मैच घरेलू खेल जैसा लगता है. इसलिए मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस साल मुझे वापस लाने के लिए प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद'.
आपको बता दें कि इस बार आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर से विराट कोहली कर सकते हैं. उन्होंने 2021 के बाद कप्तानी से हटने का फैसला लिया था. अब वो फाफ डु प्लेसिसि के जाने के बाद दोबारा कप्तान बन सकते हैं.