नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज सभी की निगाहें होने वाली हैं. आज विराट आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की चाबी है. इस मैच को जीतकर विराट आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाना चाहेंगे. तो वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को लेकर बड़ी बात कही है. विराट ने बताया कि कैसे उनके करियर में रैना ने अमह भूमिका निभाई है.
विराट ने रैना को बोला थैंक्यू
विराट कोहली ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, 'मैं न्यूजीलैंड में खेल रहा था. उस समय दिलीप वेंगसरकर टीम इंडिया के चयन कर्ता थे. एक होता है आपने सुना है किसी के बारे में, एक होता है आपने उसे खेलते हुए देखा है, वो एक अलग इम्पैक्ट होता है. कैसा खेल रहा है लड़का, हालातों के कैसे समझ रहा है. उन्होंने मुझे देखा ओपनिंग करते हुए, मैंने वहां 120 रन बनाए. मुझे लगता है उन्होंने वहीं सोच लिया कि उसे आगे मौका देना चाहिए. मैं सुरेश रैना का बहुत धन्यवाद अदा करता हूं कि इन्होंने मेरा नाम आगे भेजा'.
गेम में कभी भी कुछ हो सकता है
विराट ने अपने गेम और करियर को लेकर आगे कहा कि, 'मैंने अप्रैल में लगभग अपना बैग पैक कर लिया था और सोचा था कि अब क्या होगा. अब देखो हम कहां खड़े हैं. यह आश्चर्यजनक है, इससे साबित होता है कि गेम कैसे बदल सकता है. यही वह चीज है जिसे किसी को कभी नहीं मानना चाहिए कि कुछ और होने वाला है'. दरअसल साल 2023 में विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे. उनकी आलोचना भी चारों ओर होती थी लेकिन उन्होंने इसके बाद एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया.
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ अभी भी अक्सर नजर आते हैं. रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कई अमह पारियां खेली हैं. वो एक समय पर सीएसके के बैटिंग ऑर्डर की जान हुआ करते थे. तो वहीं विराट ने आईपीएल के सभी सीजन आरसीबी के लिए खेले हैं. ये विराट को आरसीबी के लिए 17वां सीजन है लेकिन वो अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. अब उनके पास मौका होगा कि सीएसके को आज बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाए और फिर फाइनल में प्रवेश करें.