ETV Bharat / sports

विराट को मिली फील्ड अंपायर से बहस करने की सजा, बीसीसीआई ने लगाया भारी भरकम जुर्माना - IPL 2024 - IPL 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आउट दिए जाने के बाद बीच मैदान पर अंपायर्स से भिड़ने वाले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी है और उनके ऊपर भारी भरकम जुर्माना लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

virat kohli fined
विराट कोहली पर लगा जुर्माना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आउट होने के बाद फिल्ड अंपायर्स पर भड़क गए. जिस फुल टॉस गेंद पर कोहली को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, विराट उसे नो बॉल देने की मांग कर रहे थे. थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विराट बीच मैदान में अंपायर से बहस करने लगे. इसको लेकर अब बीसीसीआई ने कोहली को बड़ी सजा दी है.

विराट पर लगा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आईपीएल ने एक मीडिया ए़डवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 36 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है'.

बता दें कि, कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. इस अपराध को विराट ने स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.

कोहली और अंपायर के बीच कैसे हुआ विवाद
केकेआर ने आरसीबी को 223 रनों का टारगेट दिया था और विराट कोहली 7 गेंद 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. आरसीबी की पारी का तीसरा ओवर कराने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद राणा ने कोहली को डिपिंग फुल टॉस फेंकी और कोहली ने सीधे गेंदबाज को कैच थमा दिया.

इसके बाद फिल्ड अंपायर ने ऊंचाई के चलते नो बॉल देने के फैसले के लिए रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर के पास फैसला भेजा. इस गेंद को नो बॉल क्लेम करने के लिए रिव्यू किया गया लेकिन कोहली पॉपिंग क्रीज से बाहर खड़े थे. जिसके बाद गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया और कोहली को आउट होकर जाना पड़ा. कोहली ने इस दौरान मैदानी अंपायर्स पर अपना गुस्सा निकाला.

इस घटनाक्रम के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कोहली को शांत कराते हुए नजर आए. लेकिन वो शांत नहीं हुए. कोहली जब आउट होकर गए तो उन्होंने जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने पवेलियन की ओर जाते समय कूड़ेदान को तोड़ दिया. बता दें कि इस रोमांचक मैच में आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आउट होने के बाद फिल्ड अंपायर्स पर भड़क गए. जिस फुल टॉस गेंद पर कोहली को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, विराट उसे नो बॉल देने की मांग कर रहे थे. थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विराट बीच मैदान में अंपायर से बहस करने लगे. इसको लेकर अब बीसीसीआई ने कोहली को बड़ी सजा दी है.

विराट पर लगा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आईपीएल ने एक मीडिया ए़डवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 36 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है'.

बता दें कि, कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. इस अपराध को विराट ने स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.

कोहली और अंपायर के बीच कैसे हुआ विवाद
केकेआर ने आरसीबी को 223 रनों का टारगेट दिया था और विराट कोहली 7 गेंद 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. आरसीबी की पारी का तीसरा ओवर कराने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद राणा ने कोहली को डिपिंग फुल टॉस फेंकी और कोहली ने सीधे गेंदबाज को कैच थमा दिया.

इसके बाद फिल्ड अंपायर ने ऊंचाई के चलते नो बॉल देने के फैसले के लिए रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर के पास फैसला भेजा. इस गेंद को नो बॉल क्लेम करने के लिए रिव्यू किया गया लेकिन कोहली पॉपिंग क्रीज से बाहर खड़े थे. जिसके बाद गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया और कोहली को आउट होकर जाना पड़ा. कोहली ने इस दौरान मैदानी अंपायर्स पर अपना गुस्सा निकाला.

इस घटनाक्रम के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कोहली को शांत कराते हुए नजर आए. लेकिन वो शांत नहीं हुए. कोहली जब आउट होकर गए तो उन्होंने जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने पवेलियन की ओर जाते समय कूड़ेदान को तोड़ दिया. बता दें कि इस रोमांचक मैच में आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 22, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.