ETV Bharat / sports

थम नही रहा है विराट कोहली के आउट होने का विवाद, दो खेमों में बंटे दिग्गज - IPL 2024 - IPL 2024

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का आउट होना वैध और अवैध डिग्री को लेकर विवाद बना हुआ है. सभी दिग्गज उस पर अपनी राय रख रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्दू, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और आकाश चौपड़ा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर....

क्रिकेट दिग्गज
क्रिकेट दिग्गज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक कोहली के आउट होने पर काफी विवाद हुआ. तीसरे अंपायर के फैसला करने के बाद भी यह विवाद नही थम पाया क्योंकि, विराट कोहली इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे और वह फैसला आने के बाद उनका रिएक्शन भी काफी वायरल हुआ. अब इस विवाद में क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी राय रखी है. कोई पक्ष में है तो कोई विपक्ष में है. जानते हैं क्या है दिग्गजों की राय

आउट के खिलाफ दिग्गज

नवजोत सिंह सिद्दू
नवजोत सिंह सिद्दू विराट कोहली पर दिए गए थर्ड अंपायर के फैसले के पक्ष में नही है. उन्होंने कहा कि मैं छाती ठोक के कहूंगा कि नॉट आउट. मै कहता हू रूल बदलना चाहिए. एक ही गलत निर्णय ने खेल के रंग में भंग डाल दिया है. उन्होंने कहा कि गेंद वेस्ट ने 1.5 फीट ऊपर है. कप्तान को देखना चाहिए था क्योंकि मैंने देखा है धोनी ने चलते हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बेल को वापस बुलाया था और उन्होंने 200 रन बनाए थे. उसके बाद धोनी ने स्परिट ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड हासिल किया था. उन्होंने कहा कि तुम बीमर मारकर विराट कोहली जैसे बंदे को आउट करोगे और कहोगे कि नवजोत सिंह इसका स्वागत करेगा. कभी नहीं करेगा.

मोहम्मद कैफ
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी है उन्होंने कहा कि विराट कोहली कल आउट नहीं थे. उन्हें आउट देने का फैसला बहुत खराब था. वह बीमर डिलीवरी थी और गेंद हर्षित के हाथ से फिसल गई थी और उन्हें कोहली से माफी मांगनी चाहिए थी. इसलिए मुझे लगता है कि विराट आउट थे. उन्होंने कहा कि यह निहायत ही घटिया निर्णय था.

आउट के पक्ष में दिग्गज
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि मैरे हिसाब से और रूल के हिसाब से यह लीगल डिलीवरी थी. यह स्लो बॉल थी अंपायर का निर्णय गलत नहीं था. यह नीचे की तरफ जा रही थी विराट कोहली जरूर बाहर खड़े थे. अगर यह तेज गेंद होती तो जरूर नो बॉल होती. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार सभी खिलाड़ियों के फोटो लेते हुए उनकी हाईट को मापा गया था.

आकाश चौपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि कमेट्री करते हुए हमे लगा यह नॉ बॉल है लेकिन रीप्ले में देखा तो रूल के हिसाब से वह आउट थे. इस बार सबकी हाइट मापी गई थी वह पोपिंग क्रीज से काफी बाहर खड़े थे और क्रिकेट का नियम कहता है अगर आप बाहर खड़े थे तो वेस्ट से ऊपर की बॉल नॉ बॉल नहीं होगी

यह भी पढ़ें : विकेट लेने के बाद सैम करन ने किया ये कैसा इशारा, बीसीसीआई ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक कोहली के आउट होने पर काफी विवाद हुआ. तीसरे अंपायर के फैसला करने के बाद भी यह विवाद नही थम पाया क्योंकि, विराट कोहली इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे और वह फैसला आने के बाद उनका रिएक्शन भी काफी वायरल हुआ. अब इस विवाद में क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी राय रखी है. कोई पक्ष में है तो कोई विपक्ष में है. जानते हैं क्या है दिग्गजों की राय

आउट के खिलाफ दिग्गज

नवजोत सिंह सिद्दू
नवजोत सिंह सिद्दू विराट कोहली पर दिए गए थर्ड अंपायर के फैसले के पक्ष में नही है. उन्होंने कहा कि मैं छाती ठोक के कहूंगा कि नॉट आउट. मै कहता हू रूल बदलना चाहिए. एक ही गलत निर्णय ने खेल के रंग में भंग डाल दिया है. उन्होंने कहा कि गेंद वेस्ट ने 1.5 फीट ऊपर है. कप्तान को देखना चाहिए था क्योंकि मैंने देखा है धोनी ने चलते हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बेल को वापस बुलाया था और उन्होंने 200 रन बनाए थे. उसके बाद धोनी ने स्परिट ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड हासिल किया था. उन्होंने कहा कि तुम बीमर मारकर विराट कोहली जैसे बंदे को आउट करोगे और कहोगे कि नवजोत सिंह इसका स्वागत करेगा. कभी नहीं करेगा.

मोहम्मद कैफ
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी है उन्होंने कहा कि विराट कोहली कल आउट नहीं थे. उन्हें आउट देने का फैसला बहुत खराब था. वह बीमर डिलीवरी थी और गेंद हर्षित के हाथ से फिसल गई थी और उन्हें कोहली से माफी मांगनी चाहिए थी. इसलिए मुझे लगता है कि विराट आउट थे. उन्होंने कहा कि यह निहायत ही घटिया निर्णय था.

आउट के पक्ष में दिग्गज
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि मैरे हिसाब से और रूल के हिसाब से यह लीगल डिलीवरी थी. यह स्लो बॉल थी अंपायर का निर्णय गलत नहीं था. यह नीचे की तरफ जा रही थी विराट कोहली जरूर बाहर खड़े थे. अगर यह तेज गेंद होती तो जरूर नो बॉल होती. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार सभी खिलाड़ियों के फोटो लेते हुए उनकी हाईट को मापा गया था.

आकाश चौपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि कमेट्री करते हुए हमे लगा यह नॉ बॉल है लेकिन रीप्ले में देखा तो रूल के हिसाब से वह आउट थे. इस बार सबकी हाइट मापी गई थी वह पोपिंग क्रीज से काफी बाहर खड़े थे और क्रिकेट का नियम कहता है अगर आप बाहर खड़े थे तो वेस्ट से ऊपर की बॉल नॉ बॉल नहीं होगी

यह भी पढ़ें : विकेट लेने के बाद सैम करन ने किया ये कैसा इशारा, बीसीसीआई ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.