नई दिल्ली : भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 16 साल पूरे हो गए हैं. विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही बैंगलोर के साथ जुड़े हैं उन्होंने अब तक किसी दूसरी टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. विराट कोहली आरसीबी के कप्तान भी रह चुके हैं हालांकि उनकी कप्तानी या किसी दूसरी कप्तानी में भी बैंगलोर को सफलता हाथ नहीं लगी है.
-
VIRAT KOHLI HAS COMPLETED 16 YEARS IN IPL FOR RCB...!!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 11, 2024
King Kohli is the Only Cricketer in the history of IPL to have played for just one Team in all 16 years. His loyalty and bond for RCB team is unmatchable. He has the Most runs in IPL history - KING KOHLI, THE GOAT. 🐐👑 pic.twitter.com/oaDz7pfcTK
2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी उसके बाद से 2022 तक आईपीएल के 16 सीजन गुजर चुके हैं. तब से अब तक विराट कोहली टीम के साथ जुड़े हैं. 2016 में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था उस साल कोहली ने 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन थे. इस साल कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली थी.
विराट कोहली के आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 50 अर्धशतक हैं. 7 शतकों में से 4 शतक विराट कोहली के बल्ले से एक सत्र में ही निकले थे. उनके नाम आईपीएल में 4 विकेट भी हैं. हालांकि, कोहली ने एक बार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 28 रन दिए थे. सामने बल्लेबाजी कर रहे एल्बी मोर्कल ने उनकी खूब पिटाई की थी. कोहली का एक पारी में उच्चतम स्कोर 113 रन है.
आईपीएल के पिछले सीजन में कोहली ने 639 रन बनाए थे फैंस को उम्मीद रहेगी कि कोहली इस बार भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर को ट्रॉफी दिलाए. बैंगलोर ने 2008 से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है हालांकि, तीन बार उसके पास जीतने का मौका था लेकिन फाइनल में उसको हार मिली है.
विराट कोहली और धोनी दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टीम के लिए अब तक आईपीएल खेला है. धोनी भी 16 साल से चेन्नई के लिए खेलते हैं हालांकि, उन्होंने अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है. विराट कोहली या कोई भी अन्य कप्तान आरसीबी को अब तक ट्रॉफी नहीं जिता सका.