नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला आज पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने उसके घर में बेंगलुरु को मात दी थी. दोनों के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले पैट कमिंस ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ी बात बोली है.
पैट कमिंस ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए कहा 'मैं विराट कोहली की बहुत प्रशंसा करता हूं. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, वह हमेशा खेल में रहते हैं. वह बेहतरीन विरोधी हैं. अगर वह साल में 100 दिन खेलते हैं, तो वह हर दिन तैयार रहेंगे. लेकिन मैदान के बाहर, वह बहुत सहज और शांत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा विराट कोहली के बारे में एक मेमोरी भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि जब मैंने उनको आउट किया यही मेरी उनके साथ सबसे अच्छी मेमोरी है.
बता दें कि विराट कोहली इस सीजन में अब तक 379 रनों के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं. पांचवें नंबर पर ट्रेविस हैड हैं जिन्होंने अब तक 324 रन बनाए हैं. अगर आज ट्रेविस हैड का बल्ला चलता है तो वह पर्पल कैप भी हासिल कर सकते हैं. कोहली के रनों के बावजूद आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है. वहीं हैदराबाद 7 मैचों में से 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.