ETV Bharat / sports

हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी सीजन की पहली जंग, जानिए कौन-सी टीम किस पर भारी ? - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 6:00 AM IST

LSG VS SRH Match Preview
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी करते हुए और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आउट करने का जश्न मनाते हुए (IANS PHOTOS)

SRH vs LSG-Match-Preview : आईपीएल 2024 में आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. जो टीम आज मुकाबला जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में अपनी विरोधी टीम से ज्यादा बढ़त बना लेगी. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में आज 57वां मुकाबला हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की प्रबल दावेदार है. हैदराबाद को सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद उसे प्लेऑफ में आसानी से क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वहीं लखनऊ को भी प्लेऑफ के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.

दोनों टीमों की प्लेऑफ में स्थिति
लखनऊ और कोलकाता की आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन अब तक समान है. लखनऊ ने अब तक 11 आईपीएल मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है वहीं हैदराबाद ने भी 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 में जीत हासिल की है और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के अभी 3-3 मुकाबले बचे हैं. जो भी टीम तीनों मुकाबले जीतती है वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी.

SRH बनाम LSG हेड टू हेड आंकड़े
हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ SRH पर हमेशा भारी रही है. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सभी मुकाबले लखनऊ ने जीते है. हैदराबाद आज अपने घर में हार के इस क्रम को हर हाल में तोड़ना चाहेगी. क्योंकि प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए यह हर हाल में बहुत जरूरी है.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले में यहां हैदराबाद ने 267 और मुंबई ने 245 का स्कोर बनाया था. यहां की पिच फ्लैट है और बाउंस के लिए जानी जाती है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
हैदराबाद की तगड़ी बल्लेबाजी और तूफानी गेंदबाजी उनकी ताकत हैं. टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के रूप में धांसू बल्लेबाज मौजूद हैं. एसआरएच को युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बैलेंस प्रदान करते हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मार्को जानसेन लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं. हैदराबाद की भी कमोजरी उनका स्पिग डिपार्टमेंट हैं.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों है. टीम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन से लेकर रियान पराग और शिमरोन हेटमायर तक सभी बल्लेबाज फॉर्म हैं और जमकर बल्ले से रन बना रहे हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम को जब भी अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत होती है नांद्रे बर्गर उसके लिए बिल्कुल तैयार रहते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, अभिषेक शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

यह भी पढ़ें : जानिए टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों के स्क्वाड, आखिर पाकिस्तान क्यों नही कर रहा टीम का ऐलान ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.