नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने लीग स्टेज का समापन पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ किया है. आईपीएल 2024 में हैदराबाद को 14 मैचों में 8 मैच जीत और 5 हार मिलीं हैं. इस टीम का 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. एसआरएच ने लीग स्टेज का समापन 17 अंकों के साथ किया है. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इस सीजन हैदराबाद की टीम बिल्कुल अगल नजर आई, टीम के सभी खिलाड़ी एक चैंपियन की तरह खेल दिखाई दिए. ऐसा टीम में ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस के आने से हुआ.
कमिंस की कप्तानी में हुई हैदराबाद की कायाकल्प
हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने 2023 में हुई आईपीएल नीलामी में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान एडन मार्करम को हटाकर कमिंस को टीम का कप्तान बना दिया. कमिंस ने टीम के खिलाड़ियों को सही तरीके से पहचाना और उन्हें निखारा. कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आई और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन भी बना बैठी. इसके साथ ही टीम ने 10 विकेट से भी मैच जीता. अब जब लीग चरण का अंत हो चुका है तो पैट कमिंस ने टीम में शामिल युवा अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स की जमकर तारीफ की है.
कमिंस ने की अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ
कमिंस ने अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'अभिषेक शर्मा अद्भुत हैं. मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा, वो काफी स्केरी हैं'. इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद के 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के लिए कहा, 'नितीश रेड्डी एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं, वो अपनी उम्र से अधिक परिपक्व दिखते हैं, वह शीर्ष क्रम के लिए एकदम उपयुक्त हैं. वह एक प्रतिभाशाली है'.
2022 और 2023 के बाद 2024 में हैदराबाद ने मचाया धमाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्कराम की कप्तानी में आईपीएल 2022 में अपना अभियान 14 मैचो में 8 हार के साथ आठवें स्थान पर किया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में हैदराबाद उनकी ही कप्तानी में 10वें स्थान पर रही थी. तब टीम को 14 मैचों में से 10 मैचों में हार मिली थी. ऐसे में कहा जा सकता है कमिंस ने हैदराबाद की किस्मत बदल दी है. अब उनके पास मौका होगा कि वो अपनी टीम को आईपीएल 2024 का विजेता बना सकें.