नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 50वें मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में नितीश ने तूफानी छक्के-चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में नितीश तब क्रीज पर आए जब हैदराबाद की टीम छठे ओवर में 35 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने आकर एसआरएच की पारी को न सिर्फ संभाला लेकिन नाबाद पारी खेल टीम को 201 के स्कोर तक भी पहुंचाया.
नितीश कुमार रेड्डी का दमदार प्रदर्शन
इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने 42 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 8 तूफानी छ्ककों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा. इस मैच में नितीश ने 1 ओवर गेंदबाजी भी की, जिसमें उन्होंने 12 रन दिए. उनके इस हरफनमौला खेल के चलते उनकी टीम ने राजस्थान को अंतिम गेंद पर 1 रन से हरा दिया. नतीश अब तक आईपीएल 2024 के 7 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 219 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंनें गेंद के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
वाटसन ने की नितीश की तारीफ
नितीश के इस प्रदर्शन से खुश होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन ने उनकी जमकर तारीफी की है. वॉटसन ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, नितीश मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक बन गया है. वो एक युवा बल्लेबाज है और उसने युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाकर अपने हुनर का परिचयन दिया है. उनके पास युवा खिलाड़ी के तौर पर दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाजों के सामने रन बनाने की अदभुत क्षमता है.
ये खबर भी पढ़ें : रियान पराग का बड़ा कमाल, अपने नाम किया एक नया कीर्तिमान |