ETV Bharat / sports

हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

SRH VS RR Qualifier 2 Preview : हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आज IPL 2024 का दूसरा फाइनलिस्ट तय करेगा. सभी की निगाहें इस हाईवोल्टेज ड्रामे पर रहेंगी. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024 RR vs SRH Qualifier 2
राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के खिलाड़ी (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 6:00 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच आज क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी. जहां, वह जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता के साथ ट्रॉफी के लिए खेलेगी. फिलहाल दोनों टीमें जीत के लिए खेलने के लिए उतरेगी. राजस्थान टूर्नामेंट के आखिर में शानदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को हराकर यहां पहुंची है जब्कि हैदराबाद केकेआर से हारकर क्वालिफायर -2 में पहुंची है.

दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन
राजस्थान और हैदराबाद के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा था, उसके बाद वह सभी मुकाबले हारी है. हालांकि, कोलकाता के खिलाफ लीग का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. राजस्थान ने 14 लीग मैचों में 8 मुकाबले जीते है. वहीं, हैदराबाद ने भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है. रन रेट की वजह से हैदराबाद की टीम टॉप-2 में क्वालीफाई कर गई थी.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान की टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी है. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए शुरुआती झटके दिए हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई है. राजस्थान की कमजोरी उसकी फॉर्म है अगर वह एक बार पटरी से उतरती है तो उसको कमबैक करने में टाइम लगता है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
हैदराबाद की ताकत की बात करें तो उसकी ताकत बल्लेबाजी में बसी है. बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने जहां आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं पावरप्ले में 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस सीजन 3 से ज्यादा बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी है. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और एडम मार्करम ने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेली है. हैदराबाद की कमजोरी उसका टॉप ऑर्डर का फेल होना है अगर हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो पूरी टीम वहीं बिखर जाती है और बड़ा स्कोर नहीं बना पाती. कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर-1 और इससे पहले लीग मैचों में ऐसा देखने को मिला है.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल के इस सीजन में एमए चिदम्बरम की पिच ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान मदद दी है. इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 164 के आसपास रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रहा है. लेकिन यह पिच स्पिनरों की मदद के लिए भी जानी जाती है. जिससे स्ट्रोक-खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो जाती है. इस सीजन कई मौकों पर 200 से अधिक का स्कोर भी बना. लेकिन इस दबाव वाले मैच में 180 का स्कोर भी काफी होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यास कांत, टी नटराजन

राजस्थान
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें : RCB की हार के बाद भड़के अंबाती रायडू, कहा- 'सिर्फ आक्रमक सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीत पाओगे

नई दिल्ली : राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच आज क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी. जहां, वह जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता के साथ ट्रॉफी के लिए खेलेगी. फिलहाल दोनों टीमें जीत के लिए खेलने के लिए उतरेगी. राजस्थान टूर्नामेंट के आखिर में शानदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को हराकर यहां पहुंची है जब्कि हैदराबाद केकेआर से हारकर क्वालिफायर -2 में पहुंची है.

दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन
राजस्थान और हैदराबाद के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा था, उसके बाद वह सभी मुकाबले हारी है. हालांकि, कोलकाता के खिलाफ लीग का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. राजस्थान ने 14 लीग मैचों में 8 मुकाबले जीते है. वहीं, हैदराबाद ने भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है. रन रेट की वजह से हैदराबाद की टीम टॉप-2 में क्वालीफाई कर गई थी.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान की टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी है. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए शुरुआती झटके दिए हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई है. राजस्थान की कमजोरी उसकी फॉर्म है अगर वह एक बार पटरी से उतरती है तो उसको कमबैक करने में टाइम लगता है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
हैदराबाद की ताकत की बात करें तो उसकी ताकत बल्लेबाजी में बसी है. बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने जहां आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं पावरप्ले में 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस सीजन 3 से ज्यादा बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी है. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और एडम मार्करम ने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेली है. हैदराबाद की कमजोरी उसका टॉप ऑर्डर का फेल होना है अगर हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो पूरी टीम वहीं बिखर जाती है और बड़ा स्कोर नहीं बना पाती. कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर-1 और इससे पहले लीग मैचों में ऐसा देखने को मिला है.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल के इस सीजन में एमए चिदम्बरम की पिच ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान मदद दी है. इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 164 के आसपास रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रहा है. लेकिन यह पिच स्पिनरों की मदद के लिए भी जानी जाती है. जिससे स्ट्रोक-खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो जाती है. इस सीजन कई मौकों पर 200 से अधिक का स्कोर भी बना. लेकिन इस दबाव वाले मैच में 180 का स्कोर भी काफी होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यास कांत, टी नटराजन

राजस्थान
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें : RCB की हार के बाद भड़के अंबाती रायडू, कहा- 'सिर्फ आक्रमक सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीत पाओगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.