नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर कुछ ही घंटों बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में फैंस की निगाहें विराट कोहली और संजू सैमसन पर रहने वाली हैं. विराट कोहली इस मैच में आरसीबी को जीत दिलाना चाहेंगे तो वहीं, संजू अपनी टीम आरआर को क्वालीफायर 2 पहुंचाने के लिए पूरी जान लगा देना चाहेंगे. ऐसे में इस मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है.
आईपीएल 2024 के इस एलिमिनेटर में दोनों टीमों के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्यूसन के नाम शामिल हैं. अब इस नॉकआउट मुकाबले में इन सभी खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकें. आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान आरआर ने 13 और आरसीबी ने 15 मुकाबले जीते हैं.
ये खिलाड़ी बनाएंगे रिकॉर्ड्स
- राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अब तक आईपीएल में 47 कैच पकड़े हैं. वो इस मैच में अगर 3 कैच और पकड़ लेते हैं, तो वो आईपीएल में 50 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे.
- आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल में 50 कैच पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 47 कैच पकड़े हैं. वो आईपीएल में 50 कैच तक पहुंचने से केवल 3 कैच दूर हैं. अब इस मैच में उनके पास मौका होगा कि वो इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं.
- आरसीबी के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के नाम अब तक 45 आईपीएल विकेट हैं. उनके पास अब आईपीएल में 50 विकेट पूरा करने का मौका है. ऐसा करने के लिए उन्हें 5 विकेट लेने की जरूरत हैं.
- आरसीबी के स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली को 8000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 29 रनों और चाहिए, ऐसे में वो 29 रन बनाते ही आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.