नई दिल्ली : बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आज हाईवोल्टेज मुकाबले खेला जाएगा. संजू सैमसन की सेना के सामने आज कोहली एंड कंपनी होंगे जिसमें जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 के लिए क्वालीफाई करेगी. आज के मुकाबले में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी इसलिए दोनों ही टीमों के फैंस जीत की दुआएं कर रहे हैं.
ऐसे में फैंस की निगाहें इस बात पर भी है कि अगर आज मुकाबला बारिश या किसी भी वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम अगले मैच के लिए क्वालीफाई करेगी और कौन सी टीम बाहर हो जाएगी. बता दें कि वैसे तो आज के मुकाबले में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है लेकिन अगर बारिश होती है तो इसका फायदा संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान को मिलेगा.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु से ऊपर है राजस्थान के 17 अंक है तो वहीं बेंगलुरु के 14 अंक हैं इस लिहाज से राजस्थान क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर दोनों टीमों के अंक समान होते तो रन रेट के आधार पर फैसला होता और बेंगलुरु क्वालीफाई कर जाती क्योंकि, उसका रन रेट राजस्थान से ज्यादा है.
दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु का प्रदर्शन एक दूसरे के बिल्कुल उलट रहा है. राजस्थान ने सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा और 7 जीते थे. वहीं, आरसीबी ने पहले 8 मुकाबलों में एक जीता था और 7 हारे थे. इसके बाद बेंगलुरु ने अपने सभी मुकाबले जीते और राजस्थान ने अपने बाद के सभी मुकाबले हारे.