ETV Bharat / sports

RCB vs RR मैच के लिए फैंस का दिखा क्रेज, टिकट पाने के लिए फर्श पर सोकर बिताई रात - Crazy Fans For Ticket - CRAZY FANS FOR TICKET

राजस्थान बनाम आरसीबी के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को मैच खेला जाएगा. इससे पहले फैंस में टिकटों को लेकर काफी होड़ मची हुई है. अपनी पसंदीदा टीम का मैच न छूट जाए इसलिए फैंस टिकट काउंटर के पास ही लेट गए. पढ़ें पूरी खबर....

RCB vs RR मैच के लिए फैंस
RCB vs RR मैच के लिए फैंस
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Apr 5, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 12:51 PM IST

हैदराबाद : राजस्थान बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और बेंगलुरु तीन मैच हार चुकी है. इस मैच के लिए दोनों टीमों के फैंस का क्रेज भी चरम पर है. इस मैच के टिकट पाने के लिए प्रशंसक हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

आईपीएल के इस सीजन में अब तक काफी रोमांचक पल देखने को मिले हैं. राजस्थान रॉयल्स सीजन में अब तक बिना मैच हारे सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रही है. उसका मुकाबला आरसीबी से होने वाला है. जो लीग में सबसे ज्यादा प्रशंसकों का प्यार पाने वाली टीम है. फैंस इस खास मुकाबले के टिकट पाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं.

इस मैच से पहले फैंस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें टिकट के लिए फैंस रात तीन बजे टिकट काउंटर के पास नीचे फर्श पर सो रहे हैं. जिसको देखकर लोग कह रहे हैं यह हैं असली क्रिकेट फैंस. अक्सर ऐसी तस्वीरें तब सामने आती है जब कोई बड़ा एग्जाम हों और अभ्यार्थी टेस्ट सेंटर के पास एग्जाम से एक दिन पहले जमा हो गए हों. लेकिन यह तस्वीर क्रिकेट फैंस की है जो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में उपस्थित होना चाहते हैं.

बेंगलुरु ने अपना एकमात्र मैच पंजाब के खिलाफ जीता है. उसको चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु सितारों से सजी टीम है लेकिन इस सीजन में अब तक उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : जिस खिलाड़ी को खरीदकर पछता रही थीं प्रीति जिंटा, उसी ने गुजरात के खिलाफ दिलाई जीत

हैदराबाद : राजस्थान बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और बेंगलुरु तीन मैच हार चुकी है. इस मैच के लिए दोनों टीमों के फैंस का क्रेज भी चरम पर है. इस मैच के टिकट पाने के लिए प्रशंसक हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

आईपीएल के इस सीजन में अब तक काफी रोमांचक पल देखने को मिले हैं. राजस्थान रॉयल्स सीजन में अब तक बिना मैच हारे सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रही है. उसका मुकाबला आरसीबी से होने वाला है. जो लीग में सबसे ज्यादा प्रशंसकों का प्यार पाने वाली टीम है. फैंस इस खास मुकाबले के टिकट पाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं.

इस मैच से पहले फैंस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें टिकट के लिए फैंस रात तीन बजे टिकट काउंटर के पास नीचे फर्श पर सो रहे हैं. जिसको देखकर लोग कह रहे हैं यह हैं असली क्रिकेट फैंस. अक्सर ऐसी तस्वीरें तब सामने आती है जब कोई बड़ा एग्जाम हों और अभ्यार्थी टेस्ट सेंटर के पास एग्जाम से एक दिन पहले जमा हो गए हों. लेकिन यह तस्वीर क्रिकेट फैंस की है जो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में उपस्थित होना चाहते हैं.

बेंगलुरु ने अपना एकमात्र मैच पंजाब के खिलाफ जीता है. उसको चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु सितारों से सजी टीम है लेकिन इस सीजन में अब तक उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : जिस खिलाड़ी को खरीदकर पछता रही थीं प्रीति जिंटा, उसी ने गुजरात के खिलाफ दिलाई जीत
Last Updated : Apr 5, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.