नई दिल्ली : राजस्थान ने शनिवार को खेले गए सीजन के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 विकेट से हराया है. इस जीत के साथ ही राजस्थान प्लेऑफ को क्वालिफाई करने के बहुत करीब पहुंच गई है. वहीं लखनऊ की यह चौथी हार है जबकि उसने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. लखनऊ के 197 रनों के स्कोर को राजस्थान ने 19 ओवर में हासिल कर लिया है.
देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड
लखनऊ के टॉप बल्लेबाज 7 गेंदों में लौटे पवेलियन
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के टॉप 2 बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और पिछले मैच के शतकवीर मार्कस स्टॉयनिस पवेलियन लौट गए. कॉक ने ट्रेंट बोल्ट को पहली दो गेंदो पर शानदार चौके जड़े उसके बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. पिछले मैच में शतक लगाने वाले मार्कस स्टॉयनिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. स्टॉयनिस को संदीप शर्मा ने पहली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
राहुल और हूडा का अर्धशतक
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ को संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने 48 गेंदों में 76 और और दीपक हूड़ा ने 31 गेंदों में 50 रन ठोके. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ही लखनऊ 197 स्कोर बनाने में कामयाब हुई है. पावरप्ले में लखनऊ कुल 46 रन ही बना पाई थी और आखिरी पांच ओवर में भी 46 रन ही जोड़ पाई. बाकी के रन दोनों की जोड़ी ने बनाए.
संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल का जलवा
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली. संजू ने 2 विकेट गिरने के बाद टीम को संबालते हुए 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. उनके साथ ही ध्रुव जुरैल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जुरैल ने 24 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. संजू सैमसन इसके साथ ही ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ध्रुव जुरैल ने फैमिली संग खिचाएं फोटो
मैच के बाद जुरैल के माता-पिता मैदान पर मौजूद थे. उनकी इस पारी के बाद जुरैल के परिवार के सदस्य उनसे गले मिले. माता-पिता के साथ ध्रुव जुरैल ने फोटो भी खिंचवाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया. बता दें कि ध्रुव जुरैल के पिता आर्मी में में थे. जुरैल ने अपने अर्धशतक के बाद अपने पिता को सैल्यूट भी किया था जिसकी वजह उनके पिता का मैदान में मौजूद होना था जिन्होंने सेना में अपनी सेवा दी है.