ETV Bharat / sports

सैमसन और फ्रेजर ने खेली धुआंधार पारी, मैच में हुई खराब अंपायरिंग, देखिए टॉप मोमेंट्स - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 10:15 AM IST

DC VS RR Controversial Umpiring
थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद रिव्यू लेने की कोशिश करते संजू सैमसन, विकेट मिलने के बाद खुशी मनाते कुलदीप यादव और अर्धशतक बनाने के बाद सेलिब्रेट करते जेक फ्रेजर (IANS PHOTOS)

आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक और विवादित अंपायरिंग से भरे मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को हरा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हरा दिया. हालांकि, यह मुकाबला काफी विवादित भी रहा. खराब अंपायरिंग की वजह से इस मैच में काफी फर्क भी पड़ा. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्तान रोयल्स 201 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही राजस्थान को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

मैच के टॉप परफॉर्मर

फ्रेजर-पोरेल और स्टब्स का जमकर चला बल्ला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को काफी अच्छी शुरुआत मिली. दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजन ने गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. फ्रेजर ने 20 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 61 रन बनाए. जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. त्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

संजू सैमसन- अश्विन का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 86 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे. विश्व कप से पहले उनकी यह बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संदेश है. हालांकि, यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

खराब अंपायरिंग के चलते आउट हुए SANJU SAMSON
दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबले में एक समय राजस्थान रॉयल्स शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत की और बढ़ रही थी. तभी संजू सैमसन पोरेल को कैच दे बैठे. रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि फील्डर का पैर बाउंड्री से लग रहा है और थर्ड अंपायर ने बिना ज्यादा चैक किए एक बार में ही उनको आउट करार दिया. इसके बाद संजू काफी निराश दिखे और अंपायर के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू करने लगे. हालांकि, उनको इसका फायदा नहीं मिला और वह निराश होकर लौट गए.

संजू के आउट पर 1 और वाइड पर थर्ड अंपायर ने खर्चे 3 मिनट
कप्तान संजू सैमसन के फैसले पर थर्ड अंपायर ने एक मिनट के अंदर ही अपना फैसला सुना दिया. जबकि पावेल के वाइड गेंद रिव्यू पर अंपायर ने 3 मिनट लिए और उसके बाद भी गलत निर्णय दिया. उसके बाद खराब UMPIRING की वजह से खूब सवाल उठाए गए. मैच के टर्निंग प्वाइंट जैसे रिव्यू को अंपायर ने बिना ज्यादा चैक किए निर्णय दिया वहीं वाइड को कईं बार चैक करने के बाद भी गलत निर्णय दिया गया.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी सीजन की पहली जंग, जानिए कौन-सी टीम किस पर भारी ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.