ETV Bharat / sports

अपने 250वें आईपीएल मुकाबले में अर्धशतक से चूके हिटमैन, बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स - IPL 2024 - IPL 2024

PBKS के खिलाफ अपने 250वें आईपीएल मैच में रोहित शर्मा ने 36 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Apr 18, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब बनाम मुंबई के बीच आज आईपीएल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जलवा नजर आया. रोहित शर्मा आज अपना 250वां आईपीएल मैच खेलने के लिए उतरे. इस मुकाबले में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 36 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह सैम करन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

इसके साथ ही रोहित ने अपने 250वें मुकाबले में 6500 आईपीएल रन भी पूरे किए. इससे पहले तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं. विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर 6500 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने जैसे ही इस मैच में अपने तीसरा छक्का लगाया वैसे ही वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के लिए 223 छक्के लगाए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के बाद रोहित आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले धोनी ने 256 आईपीएल मैच खेले हैं मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में धोनी का एक टीम के लिए 250वां आईपीएले मैच था जिसमें उन्होंने नाबाद 20 रन बनाए थे. जिसमें शानदार तीन छक्के शामिल थे.

रोहित शर्मा के आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने इस मैच से पहले 6 मैचों में 261 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 105 रन की पारी खेली थी हालांकि, मुंबई वह मुकाबला हार गई थी. रोहित ने अब तक आईपीएल 2024 में 167.31 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 250 मैचों में 6472 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. उनका 30.10 का औसत और 131.22 का स्ट्राइक रेट रहा है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए

नई दिल्ली : पंजाब बनाम मुंबई के बीच आज आईपीएल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जलवा नजर आया. रोहित शर्मा आज अपना 250वां आईपीएल मैच खेलने के लिए उतरे. इस मुकाबले में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 36 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह सैम करन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

इसके साथ ही रोहित ने अपने 250वें मुकाबले में 6500 आईपीएल रन भी पूरे किए. इससे पहले तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं. विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर 6500 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने जैसे ही इस मैच में अपने तीसरा छक्का लगाया वैसे ही वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के लिए 223 छक्के लगाए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के बाद रोहित आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले धोनी ने 256 आईपीएल मैच खेले हैं मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में धोनी का एक टीम के लिए 250वां आईपीएले मैच था जिसमें उन्होंने नाबाद 20 रन बनाए थे. जिसमें शानदार तीन छक्के शामिल थे.

रोहित शर्मा के आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने इस मैच से पहले 6 मैचों में 261 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 105 रन की पारी खेली थी हालांकि, मुंबई वह मुकाबला हार गई थी. रोहित ने अब तक आईपीएल 2024 में 167.31 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 250 मैचों में 6472 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. उनका 30.10 का औसत और 131.22 का स्ट्राइक रेट रहा है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए
Last Updated : Apr 18, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.