नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां टीम में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे वहीं गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर के रूप में नजर आएंगे. आज शाम होने वाले इस मुकाबले से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस फिर से दोनों को एक साथ मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है.
गौतम गंभीर ने आरसीबी को चेताया
दोनों टीमों के मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर कह रहे हैं कि कोई टीम अगर है जिसको में सपने में भी हराना चाहता हूं वह है आरसीबी, जब गंभीर से पूछा गया कि क्यो, तो उन्होंने जवाब दिया कि आरसीबी दूसरी सबसे हाईप्रोफाइल टीम है चाहे वह मालिक के मामले में हो या फिर खिलाड़ियो के मामले में. आरसीबी में विराट कोहली, क्रिस गेल औऱ एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने कहा कि केकेआर की तीन सबसे शानदार जीत भी आरसीबी के खिलाफ ही थी.
गंभीर-कोहली के बीच विवाद
दरअसल गौतम गंभीर और विराट कोहली दो-दो बार मैदान में भिड़ चुके हैं पहली बार कोहली और गंभीर के बीच विवाद 2013 में हुआ था. जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने सामने भिड़ गए थे. विराट कोहली बेंगलुरु के कप्तान थे इस मुकाबले में कोहली के आउट होने के बाद गंभीर ने कोहली को कुछ कहा और यह बात कोहली को नागवार गुजरी दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ चलकर आए तब केकेआर के तेज गेंदबाज रजट भाटिया ने बीच में शांत कराया था.
पिछले सीजन में भी भिड़ गए थे दोनों खिलाड़ी
उसके बाद 2016 में गंभीर ने केकेआर बनाम कोलकाता के मुकाबले में थ्रो किया जबकि कोहली के आउट होने का कोई चांस नहीं था तब दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली थी. इसके बाद 2023 के सीजन में पिछले साल दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार गर्मा गर्मी तब देखने को मिली जब कोहली का विवाद लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक से हो गया था उस मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब एक बार फिर कोहली और नवीन के बीच विवाद देखने को मिला तब गौतम गंभीर बीच में कूद पड़े और विराट कोहली को कुछ कहते हुए दूर ले गए.
एक समय अच्छे दोस्त थे गंभीर
एक टाइम ऐसा था जब दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त थे 2009 में श्रीलंका के खिलाफ गंभीर और विराट कोहली ने शतक लगाया था. गंभीर को उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. विराट कोहली का भी उस मैच में करियर का पहला शतक था इसलिए गंभीर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विराट कोहली को दिया था. कहा जाता है कि दोनों के बीच लड़ाई राष्ट्रीय टीम में खिलाने को लेकर भी हुई है. जब कोहली कप्तान बने और विराट कोहली ने टेस्ट टीम के लिए गंभीर की अनदेखी की.