नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में शनिवार को आरसीबी बनाम चेन्नई के बीच खेले गए हाईवोल्टेज ड्रामे में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में न सिर्फ सीएसके को जीतना था बल्कि उसके 18 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना था जो उसने 27 रनों से मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.
बारिश ने रोक दी थी RCB फैंस की सांसे
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को शानदार शुरुआत मिली. बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने 2 ओवर में 30 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. उसके बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा. बारिश के आते ही फैंस की मानों सांसे थम गई हो और वह मैदान पर ही बारिश रुकने की दुआ करने लगे.
आरसीबी ने किया कमाल का प्रदर्शन
इस मुकाबले में बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विराट कोहली 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली वहीं, प्लेसिस ने 39 गेंदों में 54 रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए. उससे बाद गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर सीएसके कप्तान गायकवाड़ के पवेलियन की राह दिखाई.
यश दयाल के सराहनीय स्पेल
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके. सीएसके को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 1 ओवर में 17 रन की जरूरत थी. यश दयाल की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का मारा. उसके बाद भी दयाल ने अगली गेंद पर माही को पवेलियन की राह दिखाई. आखिर में दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते ही सीएसके को 191 के स्कोर पर ही रोक दिया.
विराट कोहली का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का जश्न वायरल
आरसीबी ने जैसे ही प्लेऑफ के लिए सीएसके को 200 से कम स्कोर पर रोका वैसे ही कोहली मैदान में अकेले दहाड़ने लगे. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. जीत के बाद उनका जश्न शानदार था वहीं उनकी आंखो में खुशी के आंसू भी थे. उन्होंने इस बार भी विश्व कप की हार की तरह मुंह पर कैप रखी लेकिन इस बार हार की नहीं जीत की खुशी के आंसू के साथ रखी.
फैंस ने जीत का जमकर मनाया जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मैदान के अंदर से लेकर बाहर सड़कों तक मनाया गया. फैंस ने रात को अपने घरों से बाहर निकलकर खूब जश्न मनाया. रात को बेंगलुरु से ऐसी काफी सारी वीडियो आई जिसमें फैंस घरों से बाहर निकलकर जीत का जश्न मना रहे हैं.