नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ शनिवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम जयपुर पहुंच गई है. जहां वह सीजन के अपने पांचवें मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास करेगी. जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद विराट कोहली के प्रति लोगो का खूब क्रेज देखा गया. कोहली बेंगलुरु की जर्सी में काला चश्मा लगाए अलग ही अंदाज में नजर आए.
बेंगलुरु ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे एक मुकाबले में ही जीत मिली है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है. विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 4 मुकाबलों में 203 रन बनाए हैं जो आईपीएल के इस सीजन में फिलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं.
राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं पराग नें तीन मैचों में अब तक 181 रन बनाए हैं जो कोहली से 22 रन पीछे हैं अगर पराग इस मुकाबले में कोहली के रनों से 22 रन ज्यादा बनाते हैं तो वह कोहली को पछाड़कर टॉप पर आ जाएंगे. बेंगलुरु जहां इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी वहीं राजस्थान अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. बेंगलुरु को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था.