बेंगलुरु : कप्तान फाफ डु प्लेसिस, स्मृति मंधाना और बैटिंग आइकन विराट कोहली ने मंगलवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स 2024 कार्यक्रम के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की नई जर्सी लॉन्च की. साथ ही टीम के नए नाम और लोगो का भी अनावरण किया गया. टीम को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम से जाना जाएगा.
विराट कोहली ने महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और पुरुष टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ नई जर्सी लॉन्च की. आरसीबी के नए लोगो का सावधानीपूर्वक और विचारशील डिजाइन न केवल फ्रेंचाइजी के दृष्टिकोण, मूल्यों और साहसिक खेल दर्शन को दर्शाता है बल्कि टीम वर्क, नवाचार और उत्कृष्टता की भावना का भी प्रतीक है जो आरसीबी को परिभाषित करता है.
प्रशंसकों के चहेते कोहली, डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल जब खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर आरसीबी के अन्य सितारों के साथ मैदान में उतरे तो प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मंधाना की अगुवाई वाली विजयी महिला टीम, जिसने इस सप्ताह की शुरुआत में डब्ल्यूपीएल 2024 का ताज जीता था, भी इस अवसर पर मौजूद थी क्योंकि उन्हें प्रशंसकों की भारी तालियों के बीच पुरुष टीम से विशेष गार्ड ऑफ ऑनर मिला.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और आरसीबी स्टार आर विनय कुमार को भी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. विनय कुमार आरसीबी के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बता दें कि, 25 मार्च को लीग का अपना पहला घरेलू मैच खेलने के लिए बेंगलुरु लौटने से पहले आरसीबी शुक्रवार, 22 मार्च को चेन्नई के खिलाफ 2024 आईपीएल ओपनर से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है.
ये भी पढे़ं :- |