नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है. आरसीबी को शुरुआत में लगातार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब टीम फिर से लगातार जीत हासिल कर रही है. आरसीबी ने अपने अंतिम मैच में गुजरात टाइंटस को अपने घर में हराया था. अब आरसीबी पंजाब किंग्स को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
धर्मशाल पहुंचे आरसीबी के खिलाड़ी
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के साथ 9 मई को धर्मशाला में आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेलना है. इस मैच से आरसीबी की पूरी टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है, जहां पहुंचकर टीम के खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की प्राकर्तिक सुंदरता का आनंद उठा रहे हैं. धर्मशाला खुबसूरत पहड़ों, सुदंर वादियों और शानदार झरनों के लिए जाना जात हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों ने इस वातावरण का जमकर मजा उठा रहे हैं.
फाफ और ग्रीन ने किए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस धर्मशाल में झरनों में नहाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो ग्रीन टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और वहां की वादियों का आनंद उठा रहे हैं. ग्रीन के साथ विल जैक्स भी नजर आए. टीम के खिलाड़ी तरोताजा होने चाहते हैं, जिससे कि वो आने वाले मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर सकें. इस सीजन आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो 11 मैचों में 4 जीत और 7 के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर सांतवें स्थान पर बनी हुई है.