नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में आईपीएल 2024 में धमाल मचा रही हैं. राजस्थान की टीम ने अपने सभी मैच जीतकर अंत तालिका के टॉप पर कब्जा किया हुआ है. आरआर ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी चारों मैचों में जीत हासिल की है. इस समय टीम के 8 प्वाइंट्स हैं जो कि आईपीएल 2024 में इस समय किसी भी टीम से सबसे ज्यादा अंक हैं. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जमकर जश्न मनाया है. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर आरआर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
नाटू-नाटू पर जमकर थिरके आरआर के खिलाड़ी
राजस्थान ने बीते शविवार को आईपीएल के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में जोस बटलर ने खबर फॉर्म को पीछे छोड़ शतक लगाया था. इस जीत और अब तक के शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने डिनर पार्टी की. इस डिनर पार्टी में टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. इस दौरान टीम के कप्तान संजू सैमसन समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों ने नाटू-नाटू पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
नाटू-नाटू सॉन्ग आरआर फिल्म का है. इस फिल्म को एसएस राजामॉली ने बनाया है. इस फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑरिजन केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
राजस्थान के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
राजस्थान के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए हैं. उन्होंने 4 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 185 रन बनाए हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उनके अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन भी 2 अर्धशतकों के साथ 4 मैचों में 178 रन बनाए हैं. इसके अलावा 4 मैचों में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो इस समय आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हुए हैं.
ये खबर भी पढे़े: विजय रथ पर सवार केकेआर, CSK को घर में हराना नहीं होगा आसान |