नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी, इसको लेकर सभी के मन में सवाल बना हुआ है. क्योंकि इस समय कई टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जंग जारी है. इन टीमों में से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स भी है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कै पास अभी भी प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका है. लेकिन डीसी कैसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है, आज हम आपको इसके सभी समीकरणों के बारे में बनाते वाले हैं.
प्लेऑफ में जगह बना सकती है दिल्ली
आईपीएल 2024 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैच खेले हैं. इस दौरान डीसी को 6 मैचो में जीत और 6 मैचों में हार मिली है. दिल्ली के इस समय 12 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर बनी हुई है. लेकिन प्लेऑफ में केवल ऊपर की टॉप 4 टीमें ही जगह बना पाएंगी. दिल्ली के अभी भी 2 मैच बाकी है, अगर दिल्ली की टीम इस मैचों को बड़े अंतर से जीत जाती है तो उसके कुल 16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में डीसी 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
ये 3 टीमें होंगी दिल्ली के लिए खतरा
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. इन दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं. ऐसे में तीसरे और चौथे नंबर के बीच 4 टीमों के बीच जगह बाकी रह गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हैं. उसके 2 मैच बाकी है. वो ज्यादा से ज्यादा 18 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में वो आराम से प्लेऑफ में पहुंच सकती है. ऐसा ही हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है. सीएसके के 12 अंक है और उसके 3 मैच बाकी है, ऐसे में उसके पास भी अपने सभी मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंचने का मौका होगा. लखनऊ की टीम के 2 मैच बाकी हैं और उसके 12 अंक है. लखनऊ भी अपने अंतिम 2 मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच सकती है.
दिल्ली को इन टीमों की हार करनी होगी दुआ
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन के बाकी 2 बचे मैच जीतकर कुल 16 अंक हासिल कर सकती है. ऐसें में अगर हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए. सीएसके 3 में से 2 मैच हार जाए और लखनऊ की टीम भी एक और मैच हार जाए तो ऐसे में दिल्ली अपने दोनों मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है.