नई दिल्ली: धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में हिमाचल प्रदेश के फैंस धोनी को खेलते हुए देखने के लिए बेताब थे और उनकी इस बेताबी को पूरा करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर भी आए लेकिन इसके बावजूद भी फैंस को निराशा हाथ लगी. दरअसल धोनी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर फैंस का दिल तोड़कर पवेलियन लौट गए.
एमएस धोनी ने अपने फैंस को किया निराश
इस मैच में धोनी शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. धोनी ने जैसे ही धर्मशाला के मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए कदम रखा वैसे ही वहां मौजूद दर्शकों ने धोनी-धोनी के नाम के नारे लगाने शुरु कर दिया. धोनी से उनके फैंस धर्मशाला में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन धोनी सीएसके की पारी के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड हो गए.
हर्षल पटेल ने शानदार स्लो यॉर्कर से धोनी को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद मैदान में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया और उनके सभी फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आए. धर्मशाला में धोनी को देखने के लिए पहुंचे उनके फैंस उनसे किसी बड़े कारनामे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन धोनी पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऐसे में धोनी के फैंस को काफी ज्यादा निराशा हाथा लगी.
इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसाना पर 167 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और 28 रनों से मैच हार गई.
ये खबर भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर साधा निशाना, सुनाई जमकर खरी-खोटी |