चेन्नई : चेन्नई और गुजरात के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने शानदार जीत हासिल की इस जीत के साथ ही चेन्नई टॉप पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में धोनी के फैंस के लिए सबसे शानदार पल वह था जब धोनी ने शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपका. धोनी का यह कैच देखकर दर्शकों में खासा उत्साह था और पूरा स्टेडियम झूम उठा. हालांकि सीएसके की पारी मंगलवार को धोनी की बल्लेबाजी के बिना ही समाप्त हुई.
धोनी ने स्टंप के पीछे शानदार डाइविंग लगाते हुए जो कैच पकड़ा वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हर कोई 42 साल की उम्र में इस तरह के डाइव की उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन उनकी डाइव ने स्टेडियम में शानदार माहौल बना दिया. उनके इस कैच से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी हैरान रह गए. उसके बाद उन्होंने धोनी के इस कैच की जमकर सराहना की.
स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि जो उन्होंने कैच पकड़ा है यह 2.27 मीटर था, जो एक शानदार कैच था. धोनी करीब खड़े थे क्योंकि डैरिल मिशेल ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं करते हैं इसलिए वह अच्छा था, उनके पास प्रतिक्रिया करने के लिए बहुत अधिक समय नहीं था. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी धोनी के इस कैच की सराहनी की है. उन्होंने कहा कि धोनी के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मैच में बल्लेबाजी किए बिना भी खेल को तुरंत प्रभावित करने या बदलने की क्षमता है.
चेन्नई की तरफ से डेब्यू बल्लेबाजी करने वाले शमीर रिजवी ने भी अपने आईपीएल के पहले ही मैच में छक्का लगाकर शुरुआत की. उन्होंने 6 गेंदों में 14 रन बनाए. रिजवी का बेंगलुरु के खिलाफ डेब्यू हुआ था हालांकि, उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. गुजरात के खिलाफ पहली दो गेंदो में उन्होंने 2 छक्के लगाए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.