नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में सीएसके को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल पाया. बेंगलुरु से हार के बाद चेन्नई का सफर वहीं तक खत्म हो गया. ऐसे में सीएसके के टीम के साथ फैंस को भी निराशा हाथ लगी. धोनी ने बाहर होने के बाद एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में काफी महत्वपूर्ण बात बोली है. हालांकि, धोनी के रिटायरमेंट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है यहां तक की उनके सीईओ तक यह बात नहीं जानते.
एमएस धोनी ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सीएसके के साथ मेरा रिश्ता, भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. उस रिश्ता उस खिलाड़ी की तरह नहीं है जो आता है, कुछ महीने खेलता है और घर वापस चला जाता है, सीएसके के साथ मेरी ताकत भावनात्मक जुड़ाव है. इसके साथ ही धोनी ने कहा 'आप उतार-चढ़ाव के दौरान उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं क्योंकि जब आप सफल होते हैं तो यह कहना बहुत आसान होता है कि हम यही करते हैं लेकिन जब समय कठिन होता है तो वह वास्तविक समय होता है और आपको उस बात पर चलना होता है - उन क्षणों में यदि आप हैं अब भी वही है, उस समय आप सम्मान अर्जित करते हैं.
एमएस धोनी ने कहा, 'एक कप्तान के रूप में, आपको लोगों से सम्मान अर्जित करना होगा. आप न तो आदेश दे सकते हैं और न ही सम्मान की मांग कर सकते हैं. आपको वह सम्मान अर्जित करने की आवश्यकता होगी.
ट्विटर से ज्यादा इंस्टा उपयोग करते हैं धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान ने उसी इंटरव्यू में सोशल मीडिया उपयोग को लेकर भी बातें की हैं. एमएस धोनी ने कहा- 'मैं ट्विटर की तुलना में इंस्टाग्राम को प्राथमिकता देता हूं. मेरा मानना था कि ट्विटर पर, खासकर भारत में, कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है. हमेशा विवाद होता रहता है, कोई कुछ भी लिखेगा और यह विवाद में बदल जाता है.
धोनी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
बता दें कि एमएस धोनी को इस सीजन 14 मैचों में से 11 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है जिसमें वह 8 पारियों में नाबाद रहे हैं और दो मुकाबले में आउट हुए जिसमें एक में 0 और दूसरे में 25 रन बनाए. धोनी ने इस सीजन कुल मिलाकर 161 रन बनाए. वहीं धोनी इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे.