नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 29वां मैच आज यानी 14 अप्रैल (रविवार) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला हैं. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जीत की पटरी पर लौट चुके एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या का मुकाबला सीएसके के नए नवेले कप्तान रुतुराज गयाकवाड़ से होने वाला है.
इन दोनों टीम बीच चली आ रही राइवलरी काफी पुरानी है, दोनों टीमों की जबरतस्त टक्कर देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा रोमांचित रहते हैं. ये दोनों ही टीमें 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इस मैच में फैंस सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी देखने के लिए उत्साह के साथ मैदान पर आएंगे.
मुंबई और चेन्नई के अब तक के सफर पर एक नजर
इस सीजन सीएसके ने अब तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई अब 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं. मुंबई को इस सीजन शुरुआत के 3 मैचों में लगातार हार मिली थी. इसके बाद उसने लगातार 2 मैच जीतकर वापसी कर ली है. अब उसके 5 मैचों में 3 हार और 2 जीत के साथ कुल 4 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.
सीएसके और एमआई के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई और मुंबई के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई को 20 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बात की जाए तो यहां भी सीएसके का दबदबा है. चेन्नई की टीम ने 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एमआई की टीम सिर्फ 1 मैच ही अपने नाम कर पाई है. सीएसके का मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 रन है. तो वहीं एमआई का सीएसके के खिलाफ बेस्ट स्कोर 219 रन है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए फैंस को मिलने वाली है.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रनों से भरी हुई है. इस पिच पर गेंद तेजी और बाउंस के साथ बल्ले पर आती है, जिसके चलते बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर पाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज तेज आउटफील्ड के चलते मैदानी शॉट्स खेलकर खूब रन बटोरते हैं. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है लेकिन उन्हें गेंद सही लाइन और लेंथ पर डालनी होगी. इस मैदान पर पिछला मैच आरसीबी और एमआई के बीच हुआ था. इस मैच में आरसीबी ने 196 और एमआई ने 199 रन बनाए थे.
मुंबई और चेन्नई के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
मुंबई के लिए इस मैच में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रोमारियो शेफर्ड पर रन बनाने का दारोमदार होगा. तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला पर विकेट चटकाने का जिम्मा होगा. अब तक मुंबई के लिए बुमराह 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं. तो वहीं ईशान किशन 161 और रोहित शर्मा 156 रनों के साथ एमआई के टॉप स्कोरर हैं.
सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल और शिवम दुबे पर रन बनाने के दारोमदार होगा. तो वहीं विकेट चटकाने की जिम्मेदारी मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षाना के ऊपर होगी. सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान 9 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टूर्नामेंट के तीसरे गेंदबाज बने हुए हैं. शिवम दुबे 176 और रुतुराज गायकवाड़ 155 रनों के साथ सीएसके के टॉप स्कोरर बने हुए हैं.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान.