ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024: लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या को हटाकर निकोलस पूरन को बनाया उपकप्तान - IPL 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने निकोलस पूरन को टीम का उप कप्तान बना दिया है जबिक टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में ही दी है.

Nicholas Pooran
निकोलस पूरन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. उससे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. एलएसजी ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. पूरन को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना उपकप्तान बनाया है. इस बात की जानकारी एलएसजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है.

लखनऊ की टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान). यह सीज़न पहले से ही खास लगता है'. पूरन आईपीएल के 62 मैचों की 59 पारियों में 1270 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ समेत कई अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं.

आपको बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या निकोलस पूरन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान थे. अब उन्होंने हटाकर निकोलस पूरन को ये जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ के लिए क्रुणाल ने कप्तानी भी की है. जब राहुल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे, तब क्रुणाल टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए थे. अब वो टीम में बतौर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. वो बाएं हाथ के बल्लेबाज है जबिक स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में 113 आईपीएल मैच में एक अर्धशतक की मदद से 1514 रन बनाए हैं. इसके अलवा उनके नाम 50 आईपीएल विकेट भी दर्ज हैं. वो लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आते थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी वनडे और टी20 क्रिकेट खेला है. क्रुणाल के नाम 5 वनडे मैच में 1 अर्धशतक के साथ 130 रन और 2 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं वो 19 टी20 मैचों में 124 रन बना चुके हैं. टी20 में उनके नाम 15 विकेट भी दर्ज हैं. वो इस आईपीएल लखनऊ के लिए अमह खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ये खबर पढ़ें : ईशान-अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर क्यों मचा बवाल, क्या टी20 विश्व कप से भी धो बैठे हाथ, जानिए पूरा सच

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. उससे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. एलएसजी ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. पूरन को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना उपकप्तान बनाया है. इस बात की जानकारी एलएसजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है.

लखनऊ की टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान). यह सीज़न पहले से ही खास लगता है'. पूरन आईपीएल के 62 मैचों की 59 पारियों में 1270 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ समेत कई अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं.

आपको बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या निकोलस पूरन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान थे. अब उन्होंने हटाकर निकोलस पूरन को ये जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ के लिए क्रुणाल ने कप्तानी भी की है. जब राहुल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे, तब क्रुणाल टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए थे. अब वो टीम में बतौर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. वो बाएं हाथ के बल्लेबाज है जबिक स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में 113 आईपीएल मैच में एक अर्धशतक की मदद से 1514 रन बनाए हैं. इसके अलवा उनके नाम 50 आईपीएल विकेट भी दर्ज हैं. वो लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आते थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी वनडे और टी20 क्रिकेट खेला है. क्रुणाल के नाम 5 वनडे मैच में 1 अर्धशतक के साथ 130 रन और 2 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं वो 19 टी20 मैचों में 124 रन बना चुके हैं. टी20 में उनके नाम 15 विकेट भी दर्ज हैं. वो इस आईपीएल लखनऊ के लिए अमह खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ये खबर पढ़ें : ईशान-अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर क्यों मचा बवाल, क्या टी20 विश्व कप से भी धो बैठे हाथ, जानिए पूरा सच
Last Updated : Feb 29, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.