नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली बाहर हो गए हैं. वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने का फैसला किया है. अब उनकी जगह पर लखनऊ ने न्यूजीलैंड के खतरनाक पेसर को अपने साथ जोड़ लिया है.
हेनरी हुए लखनऊ में शामिल
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी अब आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में मैट हेनरी को टीम के साथ जोड़ लिया है. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. हेनरी को 1.25 करोड़ रुपए में लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ा है.
हेनरी ने अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है. ये मैच उन्होंने साल 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
हेनरी अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा होंगे. उन्हें केएल राहुल की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा. हेनरी ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 विकेट हासिल कि हैं. इसके अलावा वो 82 वनडे मैचों में 141 विकेट और 25 टेस्ट मैचों में 95 विकेट हासिल कर चुके हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अब तक केवल 1 मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला है. इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. एलएसजी को आरआर के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आज अपने दूसरे मैच में लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली है.