नई दिल्ली : पंजाब बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंदों से आग बरसाई. मयंक यादव का यह डेब्यू मैच था इस मुकाबले में मयंक ने 4 ओर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके जिसने लखनऊ की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मयंक यादव ने इस मैच में अपनी गेंद से सबको चौंका दिया है. मयंक ने 11वें ओवर में 155.8 प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंदो में पांचवी तेज गेंद बनी. मयंक की गेंदबाजी की स्पीड से पंजाब के बल्लेबाजी हैरान रह गए. पंजाब की 11 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरी उसके बाद मयंक तीन विकेट हासिल किए. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पंजाब के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक ने सभी गेंद 140 से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी. 24 गेंदों में से मयंक ने 8 गेंद 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. मयंक मात्र 21 साल के हैं. पिछले साल वह टीम के साथ जुड़े जरूर थे लेकिन वह खेल नहीं पाए थे.
मैच के बाद मोर्कल ने कहा, मयंक ने इतनी उमस के बीच इस रफ्तार से शानदार गेंदबाजी की. उसके लिये पिछला साल कठिन था चूंकि पहले अभ्यास मैच के बाद वह चोटिल हो गया था. हमने उसे अपनी लैंग्थ बनाये रखने और बाउंसर का सही इस्तेमाल करने के लिये कहा था.