नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का फैंस बेहद शानदार तरीके से लुत्फ उठा रहे हैं खूब रंग जमा हुआ है. 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं फाइनल तक 74 मुकाबले खेले जाएंगे. क्वालिफायर चरण के चार मैच होंगे. लगभग आधे मैच पूरे होने के बाद सभी टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिती सुधारने में फिर से जुट चुकी हैं. सीजन में अब तक कई शानदार रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं.
क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है. वह 7 मैचों में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा बनाई हुई है. हालांकि, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जायसवाल अभी तक फॉर्म में नहीं आए हैं. प्वाइंट्स टेबल में केकेआर 6 मैचों में से 4 मैच दूसरे स्थान पर है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स चार-चार अंको के साथ तीसरे चौथे और पांचवे स्थान पर है.
-
KL Rahul has entered the top five of the orange cap race, while Virat Kohli and Jasprit Bumrah are holding the orange and purple caps, respectively. pic.twitter.com/cYwp6ymJdM
— CricTracker (@Cricketracker) April 19, 2024
दिल्ली, मुंबई, गुजरात ने अब तक 7 मैचों में से तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. जो क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर है. पंजाब ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं वहीं आरसीबी 7 मैचों में से एक मैच जीतकर अंतिम पायदान पर है.
कौन है सिक्सर किंग
आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाए हैं. उसके बाद लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं जिन्होंने 20 छक्के लगाए हैं रियान पराग और सुनील नारायण भी 20-20 छक्को के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. हैदकाबाद के अभिषेक शर्मा ने भी 18 छक्के लगाए हैं.
किसके सर पर सजी है पर्पल कैप
पर्पल कैप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 13 विकेटों के साथ टॉप पर हैं. पर्पल कैप उन्हीं के सर पर सजी है वहीं. मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोटजी और राजस्थान के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने 11 और हर्षल पटेल 10 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
किसने उगली बल्ले से आग
ऑरेंज कैप की बात करें तो विराट कोहली 361 रनों के साथ टॉप पर कब्जा बनाए हुए हैं. उन्होंने इस सीजन में एक शतकीय पारी भी खेली है. उसके बाद दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं जिन्होंने 63.60 की औसत से 318 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा 297 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं वहीं केएल राहुल 286 और संजू सैमसन ने 276 रन बनाए हैं.