नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 में सिर्फ एक दिन बीच में बचा है. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए लोग इंतजार में हैं पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चैन्नई सुपकिंग्स के बीच खेला जाएगा. सभी टीमों ने इसके लिए अपनी जर्सी भी लांच कर दी है और बेंगलुर की टीम पहले मुकाबले के लिए चेन्नई भी पहुंच गई है. जहां चेपक का स्टेडियम पहले मुकाबले की मेजबानी करेगी.
इस टूर्नामेंट में छक्को-चौकों की बरसात देखने को मिलेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 संस्करण में पूरे टूर्नामेंट में 1,124 छक्कों की बरसात हुई, जो टूर्नामेंट के 16 साल के इतिहास में दूसरा अवसर था जिसने 1000-छक्कों के मील के पत्थर को पार किया. पिछले सीजन में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 36 छक्कों के साथ टॉप पर थे. इसके साथ ही 2023 के आईपीएल में उन्होंने उन्होंने 115 मीटर की प्रभावशाली दूरी नापकर सीजन के सबसे लंबे छक्के का खिताब भी जीता था.
जानिए आईपीएल के इतिहास के पांच सबसे लंबे छक्के
- एल्बी मोर्कल
आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल के नाम है. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए साल 2008 में 125 मीटर का छक्का लगाया था. जो उन्होंने डेक्कन चार्जर के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के खिलाफ जड़ा था. - प्रवीण कुमार
आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का प्रवीण कुमार के नाम है प्रवीण कुमार ने साल 2011 में 124 मीटर का छक्का लगाया था. हालांकि, प्रवीण कुमार एक गेंदबाज हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर छक्का लगाया था. - एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे लंबा छक्का ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट के नाम हैं. गिलक्रिस्ट ने साल 2011 में ही 122 मीटर लंबा छक्का लगाया था. - रोबिन उथप्पा
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के नाम आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे लंबा छक्का है. उथप्पा ने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 120 मीटर का छक्का लगाया था जो आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे लंबा छक्का बना. - क्रिस गेल
आईपीएल के इतिहास का पांचवा सबसे लंबा छक्का क्रिस गेल के नाम है. इस वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2013 में 119 मीटर का छक्का लगाया था. क्रिस गेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 657 छक्के हैं कोई भी बल्लेबाज गेल के आसपास भी नहीं है. दूसरे नंबर पर 557 छक्कों के साथ रोहित शर्मा हैं.