ETV Bharat / sports

सुनील नारायण और जोस बटलर ने जड़े तूफानी शतक, आवेश ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच - Top Moments Of Match - TOP MOMENTS OF MATCH

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरआर के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिली. इस टक्कर में जोस बटलर पूरी केकेआर टीम पर भारी पड़े और राजस्थान को जीत दिलाई. ऐसे में हम एक बार फिर इस मैच के टॉप मूवमेंट्स आपके लिए लेकर आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

KKR vs RR
KKR vs RR
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते बुधवार ईडन गार्डन्स में धमाकेदार मैच खेला गया. इस मैच में आरआर ने केकेआर को 2 विकेट से अंतिम गेंद पर धूल चटा दी. इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शतक आए. सुनील नारायण ने जहां एक ओर शतक लगाया तो वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. तो आइए इस मैच के धमाकेदार मूवमेंट्स पर फिर से एक नजर डालते हैं.

आवेश खान ने किया कमाल - केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने आवेश खान की गेंद पर एक शॉट खेला और गेंद सीधे उनकी ओर तेजी से गई तभी आवेश ने एक हैतरअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.

नारायण ने लगाया शतक - केकेआर के बल्लेबाज सुनील नारायण ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है.

सुनील ने लगाए बैक टू बैक छक्के - इस मैच में सुनील नारायण ने 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल को लगातार 3 छक्के लगाए. इस मैच में वो शतक लगाने वाले और एक विकेट लेने वाले और एक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

रिंकू सिंह ने लुटे रन - केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 2 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 10 रन लुटे.

रसेल ने पकड़ा शानदार कैच - राजस्थान रॉयल्स के बैटर रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए. उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर एक ऊंचा शॉट लगाया जिसे आंद्र रसेल ने पकड़ा.

वरुण ने 2 गेंदों में झटके 2 विकेट - केकेआर के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में लगातार 2 विकेट हासिल किए. इस ओवर में उन्होंने पहले अश्विन को आउट किया और फिर इसके बाद शिमरोन हेटमायर भी शून्य के स्कोर पर चलते बने.

बटलर ने बनाया शतक - राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 107 रनों की पारी खेली और उन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. ये जीत काफी मुश्किल थी लेकिन बटलर ने 9 चौके और 6 छक्के लगाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.

मैच का पूरा हाल - इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए और 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. जोस बटलर को मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, जानिए कब तक मैदान पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते बुधवार ईडन गार्डन्स में धमाकेदार मैच खेला गया. इस मैच में आरआर ने केकेआर को 2 विकेट से अंतिम गेंद पर धूल चटा दी. इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शतक आए. सुनील नारायण ने जहां एक ओर शतक लगाया तो वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. तो आइए इस मैच के धमाकेदार मूवमेंट्स पर फिर से एक नजर डालते हैं.

आवेश खान ने किया कमाल - केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने आवेश खान की गेंद पर एक शॉट खेला और गेंद सीधे उनकी ओर तेजी से गई तभी आवेश ने एक हैतरअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.

नारायण ने लगाया शतक - केकेआर के बल्लेबाज सुनील नारायण ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है.

सुनील ने लगाए बैक टू बैक छक्के - इस मैच में सुनील नारायण ने 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल को लगातार 3 छक्के लगाए. इस मैच में वो शतक लगाने वाले और एक विकेट लेने वाले और एक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

रिंकू सिंह ने लुटे रन - केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 2 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 10 रन लुटे.

रसेल ने पकड़ा शानदार कैच - राजस्थान रॉयल्स के बैटर रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए. उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर एक ऊंचा शॉट लगाया जिसे आंद्र रसेल ने पकड़ा.

वरुण ने 2 गेंदों में झटके 2 विकेट - केकेआर के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में लगातार 2 विकेट हासिल किए. इस ओवर में उन्होंने पहले अश्विन को आउट किया और फिर इसके बाद शिमरोन हेटमायर भी शून्य के स्कोर पर चलते बने.

बटलर ने बनाया शतक - राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 107 रनों की पारी खेली और उन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. ये जीत काफी मुश्किल थी लेकिन बटलर ने 9 चौके और 6 छक्के लगाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.

मैच का पूरा हाल - इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए और 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. जोस बटलर को मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, जानिए कब तक मैदान पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.