नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आज यानी 14 अप्रैल (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से मैच खेलने वाली हैं. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक नए रंग में नजर आएगी. दरअसल एलएसजी की टीम इस मैच में बदली हुई जर्सी में दिखाई देगी. लखउऊ की टीम इस मैच में ग्रीन और मैरून रंग की जर्सी में नजर आने वाली हैं. इस ड्रेस का रंग भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान से प्रेरित हैं.
लखनऊ की टीम को अपने पिछले गेम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मचै के लिए एलएसजी ने अपनी ड्रेस का कलर बदलने का फैसला किया है. बता दें कि इस एक ही मैच में लखनऊ की टीम इस मैच में नजर आएगी, इसके अलवा वो अगले मैच से फिर अपनी नोर्मल डार्क ब्ल्यू कलर की ड्रेस में नजर आएगी.
बता दें कि एलएसजी का लक्ष्य इस फुटबॉल कनेक्शन के साथ दर्शकों से कुछ समर्थन हासिल करना होगा क्योंकि दोनों पक्ष जीत के रास्ते खोजने की कोशिश करेंगे. केकेआर को अपने आखिरी मैच में सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दोनों ही टीम अपने-अपने मैच हार कर आ रही हैं. इस दोनों का मकसद जीत की पटरी पर वापस लौटना होगा.
आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) ने 2022 में आईपीएल के विस्तार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा था. उनके पास मोहन बागान का प्रमुख ऑनरशिप भी है. एलएसजी ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं और 6 अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं.