नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की जंग काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. अब तक केवल कोलकाता नाइट राइडर्स ही प्लेऑफ में अपनी जगह ऑफिशियल तौर पर पक्की कर पाई है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. प्लेऑफ की रेस में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई हैं.
हरभजन के अनुसार प्लेऑफ में ये 4 टीमें बनाएंगी जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों को चुना है. उन्होंने प्लेऑफ की अपनी 4 टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टीम शामिल हैं. हरभजन ने अपनी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रखा है, जिसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं. उसे टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अपना अंतिम मैच बड़े अंतर जीतना होगा, जबकि बाकी टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी.
हरभजन का हैरान कर देने वाला फैसला
इसके अलवा हरभजन की प्लेऑफ की 4 टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम न होना काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला है. क्योंकि हैदराबाद इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. जबकि अभी भी उसके 2 मैच बाकी है. इस समय हैदराबाद के 7 जीत के साथ कुल 14 अंक हैं, वो अगर यहां से अपने 1 या 2 मैच जीत जाते हैं तो आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं. ऐसे में हरभजन की टॉप 4 टीमों में हैदराबाद का नाम न होना हैरान कर देने वाला है.
क्या है इस समय प्लेऑफ की स्थिति
केकेआर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. राजस्थान के 2 मैच बाकी है और उसके 16 अंक हैं. उसका भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. चेन्नई के पास 1 मैच बचा है, जिसे वो हर हाल में जीतना होगा. इस समय सीएसके के 14 अंक हैं. हैदराबाद के पास 2 मैच बाकी है और अभी उसके 14 अंक हैं. ऐसे में उसके पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा.
लखनऊ की पास भी 2 मैच बाकी है और उसके इस समय 12 अंक हैं. उससे पास भी एक मौका है कि अपने दोनों मैच जीतकर और बाकी टीमों की हार के बाद वो भी प्लेऑफ में जगह बना सके. दिल्ली और बेंगलुरु के पास 1-1 मैच बाकी है. इन दोनों टीमों के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना नामुमकिन तो नहीं लेकिन बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि इनको अपने अंतिम मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
ये खबर भी पढ़ें : KKR को प्लेऑफ से पहले लगा बड़ा झटका, वतन वापस लौटे फिल साल्ट |