नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विस्फोटक बल्लेचबाज विल जैक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जैक्स आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 45वें मैच में आतिशी छक्के-चौके लगाते हुए अपनी टीम को 9 विकेस से जीत दिला दी.
विल जैक्स ने तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास
इस मैच में विल जैक्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए पहले 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छ्क्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने सिर्फ 10 और गेंदों में अपना शतक जड़ दिया. जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 243.90 का रहा. इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
- किस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : गेंद - 30
- युसूफ पठान (राजस्थान रॉयल्स) : गेंद - 37
- डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब ) : गेंद - 37
- ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) : गेंद - 39
- विल जैक्स ((रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : गेंद - 41
राशिद के एक ओवर में जैक्स ने लूटे 28 रन
इस मैच में एक समय पर आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी. ऐसे में विल जैक्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच को सिर्फ 6 गेंदों में खत्म कर दिया. उन्होंने राशिद खान के 16वें ओवर में पहले लगातार 2 छक्के लगाए और उसके बाद एक चौका जड़ दिया. जैक्स यहीं नहीं रूके और उन्होंने आखिरी की दो गेंदों पर भी 2 लगातार छक्के जड़ टीम को 9 विकेट से जीत दिला थी. एक समय जब आरसीबी को जीत के लिए 1 रन बनाना था उस समय जैक्स को अपना शतक पूरा करने के लिए 6 रन बनाने थे. ऐसे में उन्होंने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का ठोक अपना शतक पूरा किया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में गुजरात टाइंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. आरसीबी की टीम ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 24 गेंद बाकी रहते हुए 206 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. तो वहीं गुजरात की ओर से शाहरुख ने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 58 रन बनाए और साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 84 रन बनाए.