नई दिल्ली: गुजरात टाइंटस की टक्कर आज यानी 17 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. इस मैच में भारत के दो स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक-दूसरे के साथ टकराते हुए नजर आएंगे. ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस में दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत और गुजरात के स्टार गेंदबाज राशिद खान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. इन दोनों के बीच इस मैच में होने वाली जंग को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.
पंत-राशिद की होगी जोरदार टक्कर
दिल्ली और गुजरात की टीमों की आईपीएल में इतिहास में अब तक 3 बार जंग हुई है. इस दौरान राशिद खान और ऋषभ पंत की जंग जोरदार रही है. राशिद ने अब तक पंत को 76 बॉल डाली हैं, जिस पर पंत ने 87 रन बनाए हैं. पंत का राशिद के सामने औसत 43.50 का और स्ट्राइक रेट 114.47 का रहा है. पंत राशिद को 11 चौके और 1 छक्के भी जड़ चुके हैं. इस दौरान राशिद पंत को 2 बार आउट कर चुके हैं.
आपको बता दें कि गुजरात की टीम ने साल 2022 में पहली बार हिस्सा लिया था. आईपीएल 2022 में पंत और राशिद दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने थे. इसके बाद से उन दोनों की भिड़ंत नहीं हुई क्योंकि पंत कार एक्सीडेंट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर थे. ऐसे में पंत पर राशिद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पंत को राशिद दो बार पवेलियन भेज चुके हैं. अब इस मैच में राशिद की जीत होती है या फिर पंत बाजी मारते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ऋषभ पंत 104 आईपीएल मैचों की 103 पारियों में 1 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3032 रन बना चुके हैं. राशिद के नाम 114 आईपीएल मैचों में 143 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान वो 2 बार 4-4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.