ETV Bharat / sports

IPL 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्दू फिर से कमेंट्री करते नजर आएंगे. 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सिद्धू स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करेंगे. पढ़ें पूरी खबर....

नवजोत सिंह सिद्दू
नवजोत सिंह सिद्दू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 2:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और अपने बेबाक अंदाज से पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्दू क्रिकेट की दुनियां में फिर से वापसी कर रहे हैं. दरअसल, सिद्धू अब आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इस संबंध में नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. जिसको स्टार स्पोर्ट्स ने भी शेयर किया है.

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है सिद्दू किस भाषा में कमेंट्री करेंगे. फैंस को उनकी कमेंट्री केवल टीवी पर ही सुनने को मिलेगी. क्योंकि उनका अनुबंध स्टार स्पोर्टस से हुआ है और स्टार स्पोर्टस के पास केवल टीवी के राइट्स हैं डिजिटल के राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं जो कि आप अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

राजनीतिक सफर के लिए बनाई क्रिकेट से दूरी - नवजोत सिद्धू भारतीय स्टार क्रिकेटरों के बीच एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने अपने बल्ले से क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नवजोत सिद्धू ने लंबे समय तक क्रिकेट के लिए कमेंटेटर के रूप में काम किया और बाद में राजनीति में आते ही वह क्रिकेट से दूर हो गए थे.

आईपीएल 2018 में आखिरी बार कमेंट्री - सिद्दू के अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 3,202 रन और वनडे में 4,413 रन बनाए. 17 वर्षों तक क्रिकेट खेलने के बाद सिद्दू ने 1999 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंट्री करने लगे. सिद्धू ने आखिरी बार आईपीएल 2018 में कमेंट्री की थी. पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपने सभी टीवी शो भी छोड़ दिए.

22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल - आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. लोकसभा चुनाव के कारण टूर्नामेंट के सिर्फ शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : कंगारूओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ स्थगित की टी20 सीरीज, महिला अधिकारों को बताया वजह

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और अपने बेबाक अंदाज से पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्दू क्रिकेट की दुनियां में फिर से वापसी कर रहे हैं. दरअसल, सिद्धू अब आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इस संबंध में नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. जिसको स्टार स्पोर्ट्स ने भी शेयर किया है.

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है सिद्दू किस भाषा में कमेंट्री करेंगे. फैंस को उनकी कमेंट्री केवल टीवी पर ही सुनने को मिलेगी. क्योंकि उनका अनुबंध स्टार स्पोर्टस से हुआ है और स्टार स्पोर्टस के पास केवल टीवी के राइट्स हैं डिजिटल के राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं जो कि आप अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

राजनीतिक सफर के लिए बनाई क्रिकेट से दूरी - नवजोत सिद्धू भारतीय स्टार क्रिकेटरों के बीच एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने अपने बल्ले से क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नवजोत सिद्धू ने लंबे समय तक क्रिकेट के लिए कमेंटेटर के रूप में काम किया और बाद में राजनीति में आते ही वह क्रिकेट से दूर हो गए थे.

आईपीएल 2018 में आखिरी बार कमेंट्री - सिद्दू के अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 3,202 रन और वनडे में 4,413 रन बनाए. 17 वर्षों तक क्रिकेट खेलने के बाद सिद्दू ने 1999 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंट्री करने लगे. सिद्धू ने आखिरी बार आईपीएल 2018 में कमेंट्री की थी. पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपने सभी टीवी शो भी छोड़ दिए.

22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल - आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. लोकसभा चुनाव के कारण टूर्नामेंट के सिर्फ शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : कंगारूओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ स्थगित की टी20 सीरीज, महिला अधिकारों को बताया वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.