नई दिल्ली : क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का 22 मार्च को धमाकेदार आगाज हुआ. गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए ओपनिंग मैच से आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत हुई. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईपीएल का अभी 7 अप्रैल तक का शेड्यूल ही घोषित किया गया है. 19 अप्रैल को आम चुनाव की पहले चरण की वोटिंग होगी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि आईपीएल का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2024 के फाइनल, एलिमिनेटर और क्वालिफाइर मैचों की तारीख सामने आई हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. पता चला है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर आयोजित किया जायेगा जबकि दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में होगा.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के गत चैम्पियन (चेन्नई सुपर किंग्स) के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है'.
बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.