ETV Bharat / sports

WATCH : हार्दिक ने रोहित को मैदान पर दौड़ाया, फैंस ने पांड्या को छपरी-छपरी कर चिढ़ाया - HARDIK PANDYA CRITICIZED - HARDIK PANDYA CRITICIZED

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की नाराजगी फैंस में मैच के दौरान खूब दिखी. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की फील्ड कईं बार बदलते देखा गया अब एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें फैंस हार्दिक पांड्या को छपरी-छपरी कहकर चिढ़ा रहे हैं. देखें वीडियो......

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 25, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई बनाम गुजरात जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के बाद रोहित के फैंस हार्दिक की जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल रविवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की फील्ड बदल रहे हैं और उनको बार बार इधर से उधर भेजा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित को जब हार्दिक अपनी फील्डिंग पोजिशन बदलने के लिए कहते हैं तो रोहित शर्मा कन्फ्यूज हो जाते है और पूछते हैं कि मैं ? तब हार्दिक के हां करने पर रोहित शर्मा दौड कर जाते हैं.

इस दौरान मैच में रोहित शर्मा के फैंस ने खूब छपरी-छपरी के नारे लगाए. जब हार्दिक ड्रेंसिग रूम में जाते हैं तब वहां खड़े दर्शक छपरी-छपरी चिल्लाने लगते हैं. इतना ही नही मैच बीच में ग्राउंड में एक कुत्ता घुसकर मैदान में दौड़ने लगता है तो वहां बैठे दर्शक हार्दिक-हार्दिक चिल्लाने लगते हैं. रोहित के फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या जानबूझकर ऐसा कर रहे थे. फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि हार्दिक पांड्या को घमंड हो गया है.

रोहित की फील्ड पोजिशन बदलने यह वीडियो मैच के एक दिन बाद भी खूब वायरल हो रहा है फैंस इस वीडियो पर जमकर हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं एक फैंस ने लिखा कि हिटमैन को ऐसे नहीं देख सकता. रोहित शर्मा को सीएसके या आरसीबी में आ जाना चाहिए. वह सम्मान के हकदार है.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पूरा मैदान रोहित-रोहित चिल्ला रहा है यह अभी खत्म नहीं हुआ है वानखेडे अभी बाकी है.

इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच लड़ाई की एक वीडियो भी काफी वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या का फैंस उनको सपोर्ट कर रहा था रोहित शर्मा के फैंस ने नाराज होकर उसको पीट दिया.

एक यूजर रोहित की फील्डिंग बदलने वाली वीडियो शेयर कर लिखता है कि यह दिल तोड़ने वाला है. उसने टूटे दिल के इमोजी शेयर किए

एक मुंबई फैंस ने लिखा कि मैं मुंबई को सपोर्ट करता हू. लेकिन इस बार चाहता हू कि मुंबई सभी मैच हारे ताकि रोहित को फिर से कप्तान बना दिया जाए.

यह भी पढ़ें : 'बौना फिर बौना है चाहे पर्वत की ऊंचाई पर खड़ा हो......', मुंबई की कप्तानी को लेकर क्या बोल गए सिद्धू ?

नई दिल्ली : मुंबई बनाम गुजरात जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के बाद रोहित के फैंस हार्दिक की जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल रविवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की फील्ड बदल रहे हैं और उनको बार बार इधर से उधर भेजा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित को जब हार्दिक अपनी फील्डिंग पोजिशन बदलने के लिए कहते हैं तो रोहित शर्मा कन्फ्यूज हो जाते है और पूछते हैं कि मैं ? तब हार्दिक के हां करने पर रोहित शर्मा दौड कर जाते हैं.

इस दौरान मैच में रोहित शर्मा के फैंस ने खूब छपरी-छपरी के नारे लगाए. जब हार्दिक ड्रेंसिग रूम में जाते हैं तब वहां खड़े दर्शक छपरी-छपरी चिल्लाने लगते हैं. इतना ही नही मैच बीच में ग्राउंड में एक कुत्ता घुसकर मैदान में दौड़ने लगता है तो वहां बैठे दर्शक हार्दिक-हार्दिक चिल्लाने लगते हैं. रोहित के फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या जानबूझकर ऐसा कर रहे थे. फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि हार्दिक पांड्या को घमंड हो गया है.

रोहित की फील्ड पोजिशन बदलने यह वीडियो मैच के एक दिन बाद भी खूब वायरल हो रहा है फैंस इस वीडियो पर जमकर हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं एक फैंस ने लिखा कि हिटमैन को ऐसे नहीं देख सकता. रोहित शर्मा को सीएसके या आरसीबी में आ जाना चाहिए. वह सम्मान के हकदार है.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पूरा मैदान रोहित-रोहित चिल्ला रहा है यह अभी खत्म नहीं हुआ है वानखेडे अभी बाकी है.

इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच लड़ाई की एक वीडियो भी काफी वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या का फैंस उनको सपोर्ट कर रहा था रोहित शर्मा के फैंस ने नाराज होकर उसको पीट दिया.

एक यूजर रोहित की फील्डिंग बदलने वाली वीडियो शेयर कर लिखता है कि यह दिल तोड़ने वाला है. उसने टूटे दिल के इमोजी शेयर किए

एक मुंबई फैंस ने लिखा कि मैं मुंबई को सपोर्ट करता हू. लेकिन इस बार चाहता हू कि मुंबई सभी मैच हारे ताकि रोहित को फिर से कप्तान बना दिया जाए.

यह भी पढ़ें : 'बौना फिर बौना है चाहे पर्वत की ऊंचाई पर खड़ा हो......', मुंबई की कप्तानी को लेकर क्या बोल गए सिद्धू ?
Last Updated : Mar 25, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.