नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स आज गुजरात टाइटंस के साथ अपने घर में खेलने वाली हैं. इससे पहले टीम के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बड़ी बात बोली हैं. ध्रुव राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक आरआर के लिए 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उनको सिर्फ 3 मैच में बल्लेबाजी करना का मौका मिला है. इन मौके पर उन्होंने 42 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 20 रहा है. उनको ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है.
धोनी के शब्द ध्रुव को देते हैं प्रेरणा
ध्रुव जुरेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि, 'मेरी एमएस धोनी भैया से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करते हैं. तो असफलता निश्चित है. आपको अपने आस-पास मच रहे शोर के बारे में सोचना बंद करना होगा और यह नहीं सोचना है कि लोग क्या कहते हैं. अगर आप अपनी टीम के लिए 10 में से 2-3 गेम भी जीताते हो तो ये काफी है. उनके ये शब्द मुझे कॉन्फिडेंस देते हैं और आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं'.
रोहित से मिलाता है ध्रुव को मोटिवेशन
ध्रुव जुरेल इस दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बात करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, 'मैदान के बाहर रोहित शर्मा भाई हमें अपने छोटे भाइयों की तरह मानते हैं. रोहित भाई के आसपास रहना मजेदार है, क्योंकि आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वो हमेशा आपको मोटिवेट करते हैं'.
आपको बता दें कि इस सीजन ध्रुव जुरेल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं. इन चारों मैचों में उसे जीत मिली है. आरआर की टीम इस समय 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज हैं. आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से गुजरात के साथ राजस्थान का मुकाबला होगा.