नई दिल्ली : राजस्थान बनाम लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत में ध्रुव जुरैल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस आईपीएल में उनका यह पहला अर्धशतक है. इस अर्धशतक के बाद उन्होंने स्टेंड में बैठे अपने पिता को भी सेल्यूट किया है जिसके बाद उन्होंने संजू सैमसन को सैल्यूट मारने की वजह भी बताई.
-
One backing his intent with the game & the other stepping up to the constant backing 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
And a special 🫡 celebration
Post-win chat in Lucknow ft. Captain Sanju Samson & comeback man Dhruv Jurel 🩷 - By @NishadPaiVaidya
WATCH 🎥 #TATAIPL | #LSGvRR | @rajasthanroyals
आईपीएल द्वारा जारी की गई दोनों की बातचीत में संजू सैमसन जुरैल से हाथ मिलाते हुए कह रहे हैं कि 'व्हाट ए कमबैक, घर में ही कमबैक मार दी भाई'. इसके बाद दोनों हाथ मिलाते हुए हंसने लगते हैं. संजू ने उनसे सैल्यूट के बारे में पूछा तो जुरैल ने बताया कि यह तीसरा चौथा मैच है जिसमें मेरी फैमली देखने आई है कभी रन नहीं हुए है. मैं हमेशा से सोचता था कि एक बार पापा को स्टेंड मै सेल्यूट मारना है आज वो हुआ तो बहुत अच्छा लगा.
संजू ने उनसे पूछा कि 7-8 मैच खेल लिए थे इस मैच में क्या माइंडसेट था. जिसके जवाब में जुरैल ने कहा कि बस यही चल रहा था मैच जिताना है रन बनाने हैं हार्ड प्रैक्टिस करनी है. सभी ने और संगाकारा सर ने मुझे यकीन दिलाया कि तुम बस एक पारी दूर हो. इसके बाद संजू ने जुरैल को भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच जीतकर राजस्थान प्लेऑफ के बहुत करीब पहुंच गई है. लखनऊ के खिलाफ संजू ने जहां नाबाद 71 रन वहीं ध्रुव जुरैल ने 34 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. राजस्थान का अगला मुकाबला 2 मई को हैदराबाद के खिलाफ होगा.