ETV Bharat / sports

इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर चोट के चलते एक और हफ्ते के लिए एक्शन से हुए बाहर - IPL 2024 - IPL 2024

Delhi Capitals के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी कुछ और मैचों में टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ पर भी एक बड़ा अपडेट आया है. पढ़िए पूरी खबर..

David Warner and Ishant Sharma
डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा
author img

By IANS

Published : Apr 28, 2024, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन से जीत हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने बताया है कि इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर को पूरी तरह फिट होने के लिए अभी एक और सप्ताह का समय लगेगा. 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ख़िलाफ़ मैच में लैप शॉट लगाने के प्रयास में वॉर्नर को उंगली में चोट लगी थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ हुए मैच में वह नहीं खेले थे,

इसके बाद वॉर्नर सनराइजर्स हैदाराबाद के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे थे. हालांकि, हैदराबाद के ख़िलाफ़ वह केवल एक ही रन बना पाए थे. इसके बाद से वह दो मैच मिस कर चुके हैं जिसमें मुंबई के ख़िलाफ़ हुआ मैच भी शामिल है. इशांत पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता की यात्रा नहीं करेंगे, जहां पर सोमवार को दिल्ली का कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच होना है.

आमरे ने कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर को पूरी तरह फ़िट होने में एक सप्ताह और लेंगे और इशांत को भी इतना ही समय लगेगा. इशांत की पीठ में जकड़न में है जो दो मैच पहले हुआ था. वॉर्नर को हाथ में चोट लगी है जिससे वह अभी उबर नहीं पाए हैं. उनका एमआरआई कराया गया था जिसमें उनकी चोट के बारे में पता चला है कि उन्हें दो से तीन सप्ताह आराम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हम जब दिल्ली वापस आएंगे तो वे सिलेक्शन के लिए तैयार होंगे'.

दिल्ली का अगला मैच 29 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ होना है और इसके बाद वे 7 मई को वापस आकर दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेंगे. मुंबई के ख़िलाफ़ पृथ्वी शॉ भी नहीं खेले थे और आमरे ने उनके बारे में भी अपडेट दी है. उन्होंने कहा, 'जब हम मैदान में पहुंचे तो पृथ्वी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. इसके बाद हमने फ़ैसला लिया कि यदि वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम अभिषेक पोरेल के साथ जाएंगे. वो जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल से ब्रेक लेने वाले मैक्सवेल की RCB में हुई वापसी, गुजरात के खिलाफ टीम में शामिल

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन से जीत हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने बताया है कि इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर को पूरी तरह फिट होने के लिए अभी एक और सप्ताह का समय लगेगा. 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ख़िलाफ़ मैच में लैप शॉट लगाने के प्रयास में वॉर्नर को उंगली में चोट लगी थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ हुए मैच में वह नहीं खेले थे,

इसके बाद वॉर्नर सनराइजर्स हैदाराबाद के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे थे. हालांकि, हैदराबाद के ख़िलाफ़ वह केवल एक ही रन बना पाए थे. इसके बाद से वह दो मैच मिस कर चुके हैं जिसमें मुंबई के ख़िलाफ़ हुआ मैच भी शामिल है. इशांत पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता की यात्रा नहीं करेंगे, जहां पर सोमवार को दिल्ली का कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच होना है.

आमरे ने कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर को पूरी तरह फ़िट होने में एक सप्ताह और लेंगे और इशांत को भी इतना ही समय लगेगा. इशांत की पीठ में जकड़न में है जो दो मैच पहले हुआ था. वॉर्नर को हाथ में चोट लगी है जिससे वह अभी उबर नहीं पाए हैं. उनका एमआरआई कराया गया था जिसमें उनकी चोट के बारे में पता चला है कि उन्हें दो से तीन सप्ताह आराम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हम जब दिल्ली वापस आएंगे तो वे सिलेक्शन के लिए तैयार होंगे'.

दिल्ली का अगला मैच 29 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ होना है और इसके बाद वे 7 मई को वापस आकर दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेंगे. मुंबई के ख़िलाफ़ पृथ्वी शॉ भी नहीं खेले थे और आमरे ने उनके बारे में भी अपडेट दी है. उन्होंने कहा, 'जब हम मैदान में पहुंचे तो पृथ्वी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. इसके बाद हमने फ़ैसला लिया कि यदि वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम अभिषेक पोरेल के साथ जाएंगे. वो जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल से ब्रेक लेने वाले मैक्सवेल की RCB में हुई वापसी, गुजरात के खिलाफ टीम में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.