ETV Bharat / sports

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी कोलकाता, पंत पर आज फिर रहेगी सबकी नजर - Match Preview

कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच 7.30 पर मुकाबला खेला जाएगा.

कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स
कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Apr 3, 2024, 1:15 PM IST

विशाखापत्तनम : आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जब खेलने उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल कर खुद को अंकतालिका में मजबूत करने का होगा. फिलहाल दिल्ली 3 में से एक मुकाबला जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स 2 में से अपने दोनों मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है.

दिल्ली के लिए अच्छी और खास बात यह है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं पिछले मुकाबले में पंत मे अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें 4 छक्के शामिल थे. वहीं कोलकाता इस सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखा रही है उसका गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही काफी मजबूत है.

पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम भारत में सबसे अच्छी 'संतुलित' पिचों में से एक के लिए जाना जाता है यहां, T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है. वाइजैग की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संघर्ष कराती है. ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीमें इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती हैं,

हेड टू हेड
कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच अब तक खेले गए आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 16 कोलकाता ने और 15 दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ खेला गया है. दिल्ली जब मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसका इरादा जीत के साथ रिकॉर्ड को बराबर करने का होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद,

कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें : IPL में मयंक यादव ने गेंद से फिर उगली आग, स्पीड में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

विशाखापत्तनम : आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जब खेलने उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल कर खुद को अंकतालिका में मजबूत करने का होगा. फिलहाल दिल्ली 3 में से एक मुकाबला जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स 2 में से अपने दोनों मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है.

दिल्ली के लिए अच्छी और खास बात यह है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं पिछले मुकाबले में पंत मे अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें 4 छक्के शामिल थे. वहीं कोलकाता इस सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखा रही है उसका गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही काफी मजबूत है.

पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम भारत में सबसे अच्छी 'संतुलित' पिचों में से एक के लिए जाना जाता है यहां, T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है. वाइजैग की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संघर्ष कराती है. ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीमें इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती हैं,

हेड टू हेड
कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच अब तक खेले गए आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 16 कोलकाता ने और 15 दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ खेला गया है. दिल्ली जब मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसका इरादा जीत के साथ रिकॉर्ड को बराबर करने का होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद,

कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें : IPL में मयंक यादव ने गेंद से फिर उगली आग, स्पीड में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.