नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 28 अप्रैल (रविवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहेंगे. तो वहीं पैट कमिंस अपने बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर सीएसके को उन्हीं के घर में हराना चाहेंगे. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां एसआरएच ने अपने घर में सीएसके को 6 विकेट से हराया था.
दोनों टीमों का इस सीजन का अब तक का सफर
इस सीजन हैदराबाद की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 5 मैच में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय एसआरएच की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर काबिज हैं. चेन्नई की बात करें तो उसने इस सीजन अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 6 पर बनी हुई हैं.
CSK और SRH के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके को 14 मैचों में जीत मिली है. तो वहीं, एसआरएच की टीम को कुल 6 मैचों में जीत हासिल हुई है. चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए अंतिम पांच मैचों की बात करें तो वहां, भी सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है. अंतिम 5 मैचों में चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार है. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना आसान नहीं होता है. यहां एक बार बैटर सेट हो गया तो फिर वो आसानी से बड़े शॉट खेल सकता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी कम मदद है. अगर वो गति में परिवर्तन करते हैं तो वो असरदार साबित हो सकते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 174 रन है.
सीएसके की ताकत और कमजोरी
चेन्नई की ताकत उनकी मजबूत बैटिंग लाइन-अप और बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं. टीम के पास रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिशेल के रूप में धमाकेदार बल्लेबाज मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम के पास शिवम दुबे, रविंद जडेजा और मोईन अली के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर्स है जो टीम की ताकत को और बढ़ाते हैं. सीएसके की कमजोरी उनकी स्पिन गेंदबाजी नजर आती है. महेश तीक्षणा का टीम में ना होना और रविंद्र जडेजा का विकेट ना चटका पाना टीम के लिए कमजोरी साबित होता है.
एसआरएच की ताकत और कमजोरी
हैदराबाद की ताकत उनकी मजबूत बैटिंग हैं. इस टीम का टॉप ऑर्डर्स अच्छे-अच्छे गेंदबाजी क्रम को धवस्त कर सकता है. टीम में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. इस टीम में नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद ऑलराउंडर भी मौजूद हैं जो टीम की ताकत को और बढ़ा देते हैं. टीम की कमजोरी इस समय भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने हुए हैं वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और विकेट चटकाने में लगातार असफल हो रहे हैं. इसके अलवा टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी कमजोर हैं.
चेन्नई और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.