नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में भारतीय कप्तानों को बोलबाला रहा है. एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने कुल 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. आईपीएल 2024 में भी भारतीय कप्तान धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ क्रमश: सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने हुए हैं. लेकिन क्या आपको पाता है कि इन कप्तान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. अगर नहीं जानते, तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
दरअसल आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टॉप पर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल हैं. इनके अलावा सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंललुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
- संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 में 16 मैचों के अंदर कुल 13 टॉस हारे थे.
- चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए एसएस धोनी ने आईपीएल 2012 में 18 मैचों में 12 टॉस गंवाए थे.
- एसएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2008 में 16 मैचों में से कुल 11 टॉस हारे थे.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल 2013 में 16 मैचो में से 11 टॉस गंवाए थे.
- आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी 13 मैचों में 11 टॉस गंवा चुके हैं.
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा टॉस चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने गंवाए हैं. वो पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें धोनी की जगह पर टीम का कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में सीएसके के अब तक 13 मैच खेल हैं. इस दौरान उनकी टीम को 7 मैचों में जीत जबकि 6 मैचों में हार मिली है. इस समय उनकी टीम 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है.