ETV Bharat / sports

BCCI ने मुंबई इंडियंस की पूरी टीम पर ठोका जुर्माना, पांड्या को देने होंगे 24 लाख - IPL 2024 - IPL 2024

बीसीसीआई ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी कराने के लिए 24 लाख का जुर्माना ठोका है. इतना ही नहीं दूसरी बार ऐसा अपराध होने पर मुंबई की पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.....

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 1, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मंगलवार को आईपीएल का 48वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. इसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भी लगा दिया है. उन्होंने समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए. इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब मुंबई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि 'आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

हार्दिक पांड्या के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जो भी उनके अनुसार कम होगा खिलाड़ी उस जुर्माने के अदा कर सकते हैं. अगर किसी खिलाड़ी की मैच फीस का 25 प्रतिशत 6 लाख रुपये से ज्यादा है वह सिर्फ 6 लाख रुपये ही भरेगा.

लखनऊ के खिलाफ इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लाऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. मुंबई ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन मुकाबलों में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर मुंबई अपने सभी मैच जीतती भी है तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि अन्य टीमों की स्थिति काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें : LSG Vs MI : मार्कस स्टोइनिस का अर्धशतक, राहुल-पांड्या रहे फ्लॉप, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मंगलवार को आईपीएल का 48वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. इसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भी लगा दिया है. उन्होंने समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए. इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब मुंबई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि 'आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

हार्दिक पांड्या के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जो भी उनके अनुसार कम होगा खिलाड़ी उस जुर्माने के अदा कर सकते हैं. अगर किसी खिलाड़ी की मैच फीस का 25 प्रतिशत 6 लाख रुपये से ज्यादा है वह सिर्फ 6 लाख रुपये ही भरेगा.

लखनऊ के खिलाफ इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लाऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. मुंबई ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन मुकाबलों में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर मुंबई अपने सभी मैच जीतती भी है तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि अन्य टीमों की स्थिति काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें : LSG Vs MI : मार्कस स्टोइनिस का अर्धशतक, राहुल-पांड्या रहे फ्लॉप, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.